18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में 210 लीटर विदेशी व देसी शराब बरामद

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

फोटो:-17- बरामद शराब के साथ छापेमारी दल. प्रतिनिधि, अररिया जिला उत्पाद विभाग ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारी पंचायत के कोचगामा वार्ड संख्या पांच से गुप्त सूचना के आधार पर एक बगीचे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इधर बरामद शराब की जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि छापेमारी में दियारी से विभिन्न कई ब्रांड के 151.730 विदेशी शराब बरामद की गयी है. वहीं 11 लीटर बियर भी बरामद की गयी है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कौआबाड़ी, संथाली टोला, बौंसी व पहुंसरा में छापेमारी अभियान चलाकर 47 लीटर देसी शराब भी बरामद की है. जिसमें उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल जवानों ने कुल 210 लीटर विदेशी व देशी शराब की बरामदगी की है. मौके पर छापेमारी दल में एसआइ, एएसआइ सहित सदल बल मौजूद थे. ———————————– चेक पोस्ट से पांच शराबियों को किया गिरफ्तार फोटो:-18 उत्पाद पुलिस की गिरफ्त में पांचों लोग. प्रतिनिधि, अररिया जिला उत्पाद विभाग की पुलिस ने जोगबनी चेक पोस्ट पर से नेपाल से शराब का सेवन कर आ रहे अलग-अलग स्थान के निवासी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि जोगबनी चेक पोस्ट वन व टू से 05 लोगों को शराब के सेवन में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें रानीगंज थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी तिलकान सोरेन, बौसी थाना क्षेत्र के तामघट्टी निवासी धीरेंद्र भगत, बौसी थाना क्षेत्र के पहुंसारा निवासी चुन्नू मुखिया, बथनाहा थाना क्षेत्र निवासी रंजन कुमार व फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अखलाकुर रहमान शामिल हैं. ——————— चेक पोस्ट से तीन शराबी पकड़ाये अररिया. जिला उत्पाद विभाग की पुलिस ने जोगबनी चेक पोस्ट पर से नेपाल से शराब पीकर कर आ रहे मधेपुरा जिला निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि जोगबनी चेक पोस्ट से तीन लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिसमें गिरफ्तार मधेपुरा जिला के मुरलीगंज अंतर्गत बेली निवासी नवीन कुमार, मंतोष कुमार व संजय यादव की मेडिकल जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई है. उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग अधिनियम के तहत तीनों लोगों पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें