कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 8:30 PM

जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने रविवार की देर रात एक उजले रंग की कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब चकई गांव से बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर चारपहिया वाहन संख्या बीआर 11 बीजे 4596 को संदेह के आधार पर पुलिस ने रोका. तलाशी ली तो उसमें रखा अलग अलग ब्रांडों के विदेशी शराब मिली. इस कार्रवाई के दौरान कार पर सवार दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. लेकिन चौकस पुलिस अधिकारियों ने दोनों तस्करों को दबोच लिया. गिरफ्तार तस्करों का नाम मनीष कुमार यादव, पिता मुकेश यादव, ग्राम दोमोहना, वार्ड नंबर 12, थाना महलगांव, जिला अररिया व दूसरा तस्कर प्रकाश साह, पिता रामकुमार साह, ग्राम पिपरपांती, नया टोला वार्ड नंबर 13, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णिया का बताया गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में विदेशी शराब लदा वाहन किसी खास जगह डिलीवरी देने जा रहा है. थानाध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों सहित जवानों को अलर्ट करते हुए चिह्नित स्थल पर भेज दिया. पुलिस वाहनों की तलाशी लेने लगी. इस बीच शराब लदा वाहन पर बैठे तस्कर पुलिस को देखते ही कार छोड़कर भागने लगा. पुलिस अधिकारियों ने ओवरटेक कर कार रोक कर छानबीन की तो उससे अलग-अलग ब्रांडों के 288.750 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. दोनों तस्करों ने पुलिस को अहम जानकारी दी है. आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. मौके पर पुअनि नीतेश कुमार सिंह, सुरेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version