भाजपा ने संगठन पर्व की सफलता को लेकर की समीक्षा बैठक फोटो:-20- समीक्षा बैठक में मौजूद चुनाव प्रभारी, जिलाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया भाजपा जिला कार्यालय में संगठन पर्व की सफलता को लेकर एक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया. बैठक में प्रभारी के रूप में जिला के महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी व बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मंत्री क्षेत्रीय प्रभारी सह जिला चुनाव प्रभारी स्वदेश यादव भी उपस्थित थे. बैठक में अन्य अतिथियों के रूप में निवर्तमान जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय कुमार झा, लोकसभा संयोजक अमरनाथ सिंह, नगर अध्यक्ष संजय अकेला, दीनदयाल नगर अध्यक्ष सनी सिंह, पटना मंडल अध्यक्ष राजू कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगा ऋषिदेव, कृष्ण राज सिंह ठाकुर सहित मंडल के चुनाव प्रभारी शक्ति केंद्र के चुनाव सहयोगी मंडल के महामंत्री उपस्थित रहे. बैठक में 25 तारीख से पहले हर हाल में सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाने व 30 नवंबर तक बूथ कमेटी गठन को लेकर एक-एक बिंदु पर समीक्षा की गयी. साथ ही इस लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. ——– धूमधाम से मनाई जायेगी कलावती देवी की पुण्यतिथि परवाहा. रानीगंज के कलावती महाविद्यालय में आगामी 23 नवंबर को पद्मश्री कलवाती देवी की 36वीं पुण्यतिथि के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को कलावती महाविद्यालय कलावती नगर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दयानंद राउत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ दयानंद राउत ने कहा कि 23 नवंबर को पद्मश्री कलावती देवी के 36 वीं पुण्यतिथि के मौके पर भव्य शोभायात्रा, श्रद्धांजलि सभा के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. 23 नवंबर को सुबह नौ बजे से भव्य शोभायात्रा कलावती स्नातक छात्रावास से रानीगंज मुख्य बाजार से निकलकर कलावती स्नातक महाविद्यालय में समाप्त होगी. इसके बाद पद्मश्री कलावती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है