भारतीय सेना में शामिल अररिया के जवानों की समस्याओं के हल के लिए हेल्प डेस्क का गठन
पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश के आलोक में सेवारत जवानों व सेवानिवृत कर्मियों के लिए एसपी कार्यालय में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है.
प्रतिनिधि, अररिया. पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश के आलोक में सेवारत जवानों व सेवानिवृत कर्मियों के लिए एसपी कार्यालय में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. इसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम ने दी है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उनके नेतृत्व में भारतीय सेना में बिहार के सेवारत जवानों व सेवानिवृत कर्मियों के भूमि विवाद व अन्य समस्याओं के सुगम निदान के लिए एसपी कार्यालय, अररिया में सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. इस हेल्प डेस्क में भारतीय सेना से जुड़े बिहार में अररिया निवासी सेवारत जवानों व सेवारत कर्मियों को हो रही समस्याओं का निदान संभव हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है