सद्भावना विकास मंच का गठन
मो जाफ़र रहमानी अध्यक्ष] तो रंजीत बने सचिव
मो जाफ़र रहमानी अध्यक्ष] तो रंजीत बने सचिव प्रतिनिधि, अररिया मदरसा फैज़ुल उलूम रहमानी झौवा व पलासी के परिसर में रविवार को राज कुमार साह की अध्यक्षता में सद्भावना विकास मंच झौवा पलासी के गठन के लिए एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से मो जाफर रहमानी को अध्यक्ष, रंजीत कुमार सिंह को सचिव, परमानंद साह को कोषाध्यक्ष, राजकुमार साह को उपाध्यक्ष, मो रिज़वान अंसारी को उपसचिव के पद पर चयन किया गया. मौलाना मो दाऊद अंसारी, अमरुद्दीन अंसारी, गजानंद साह, इज़हार आलम, मो अशफ़ाक़, मो सादिक़ का चयन सदस्य के रूप में किया गया. जल्द ही कमेटी के विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया. सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी ने कहा कि समाज से भय, घृणा, नफरत, अविश्वास, राग द्वैष, वैमनस्य, धुर्वीकरण, पृथकता, हिंसा, सांप्रदायिक संकीर्णता, कट्टरता, गलत धारणा व मतभेद आदि को समाप्त करना व आपसी समरसता, सौहार्द, प्रेम, शांति, अम्न, चैन, अहिंसा, भाईचारा व मोहब्बत को बढ़ावा देने के लिए इस मंच का गठन किया गया है. सचिव रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि नवयुवकों को नशे की आदत व नैतिक भटकाव से बचाने, धार्मिक सद्भाव का वातावरण पैदा करने, ऐसे समाज का निर्माण करना जहां लोग एक दूसरे से प्यार करते हो. एक दूसरे की परवाह करते हो, एक दूसरे का साथ देते हों, ऐसे आदर्श समाज का निर्माण करना मंच का उद्देश्य है. सभाध्यक्ष राजकुमार साह ने कहा कि मंच संविधान में निहित समानता, न्याय, स्वतंत्रता व बंधुत्व सहित मौलिक मूल्यों को मजबूत करने का प्रयास करेगा. इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित करेगा. सामाजिक प्रगति के लिए ज़मीनी स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करेगा. सामाजिक सद्भाव के लिए बेहतर कार्य करनेवाले को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा के समाप्ति की घोषणा की गई. -……………………….. 168 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार फोटो-3-जब्त शराब के साथ पुलिस. प्रतिनिधि, सिकटी सिकटी पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान 168 बोतल नेपाली शराब जब्त की. हालांकि पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई में तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई रात्रि गश्ती के दौरान की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के क्रम में जब पुलिस वाहन पहाड़ा चौक के पास पहुंची तो नेपाल बॉर्डर की तरफ से दो व्यक्ति सर पर बोरी लिए पहाड़ा चौक की तरफ आ रहा था. जब पुलिस बलों ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस वाहन को देखकर दोनों बोरी को फेंक भागने लगे. पुलिस बलों ने भी उसका पीछा किया. लेकिन दोनों तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की तरफ भाग निकले. विधिवत तलाशी लेने के क्रम में बोरे से 168 नेपाली शराब बरामद हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है