एससीएसटी कर्मचारी संघ कार्यकारिणी का गठन
मवि बैजनाथपुर ढोलबज्ज़ा के सहायक शिक्षक जयप्रकाश राम बने अध्यक्ष
9- प्रतिनिधि, फारबिसगंज अनुसूचित जाति-जन जाति कर्मचारी संघ का फारबिसगंज प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को संघ के अनुमंडल अध्यक्ष विद्यानंद पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान ही संघ के फारबिसगंज प्रखंड इकाई की नयी कार्यकारिणी के गठन को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सह वरीय अभियोजन पदाधिकारी अररिया शिवनंदन रजक की मौजूदगी में चुनाव प्रभारी विद्यानंद पासवान व बसंत कुमार राम के देख रेख में सर्वसम्मति से चुनाव का कार्य भी संपन्न हुआ. इस मौके पर मौजूद संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से संघ के अध्यक्ष के पद पर मवि बैजनाथपुर ढोलबज्ज़ा के सहायक शिक्षक जयप्रकाश राम को निर्वाचित किया. जबकि उपाध्यक्ष के पद पर प्रावि रामपुर दक्षिण के सहायक शिक्षक आशुतोष कुमार को व सचिव पद पर सहायक शिक्षक, संतोष कुमार को व संयुक्त सचिव पद पर शिक्षा सेवक विनय कुमार को,कोषाध्यक्ष पद पर शिक्षा सेवक शैलेंद्र कुमार रंजन को व अंकेक्षक के पद पर प्राथमिक विद्यालय संथाली टोला पोठिया के सहायक शिक्षक अविनाश कुमार को व कार्यालय सचिव के पद पर शिक्षा सेवक सुरेंद्र कुमार रजक व शिक्षक रामप्रवेश पासवान को व प्रचार सचिव के पद पर कृष्णानंद रजक, राकेश कुमार रजक, संतोष रजक,देवानंद ऋषिदेव को निर्वाचित किया. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोज कुमार रजक, राम प्रवेश ऋषिदेव, रजनी कुमारी, सोनू कुमार वैशयंत्री को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है