अभाविप में इलेक्शन नहीं सलेक्शन होता है
कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मरातीपुर कुर्साकांटा में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड इकाई का पुनर्गठन किया गया. जानकारी देते एबीवीपी के उत्तर बिहार प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन है. अभाविप अपनी स्थापना काल से ही छात्र हित, समाज हित के साथ राष्ट्र हित के लिए संघर्ष करते आया है. अभाविप संगठन में इलेक्शन नहीं सलेक्शन होता है. वहीं संगठन के जिला संयोजक अजीत रंजन ने बताया कि एबीवीपी का मूल मंत्र ज्ञान शील एकता है. इसी सिद्धांत कर संगठन कार्य करती है. इस कार्यक्रम में नई पुनर्गठन इकाई की घोषणा प्रो एमपी सिंह ने की. जिसमें नगर मंत्री कुंदन साह तो नगर सह मंत्री के रूप में संतोष कुमार, अंकित साह, प्रवीण कुमार मंडल, राहुल कुमार साह, नगर कार्यकारिणी सदस्यों में छोटू कुमार साह, ज्ञान गौरव, भूल कुमार गोस्वामी, आदित्य राज, अभिनंदन कुमार, विमल कुमार साह, मनीष कुमार साह, दीपक झा, सोनू ठाकुर, हिमांशु साह, गौरव साह शामिल रहे. इधर पुनर्गठन इकाई को संबोधित करते जिला संयोजक अजीत रंजन ने नए सदस्यों को प्राप्त जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ छात्र हित, समाज हित व राष्ट्र हित की संगठन की अवधारणा को अक्षुण्ण रखने की बात कही. इस मौके पर गौरव कुमार सिंह, अंकित साह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है