पूर्व मुखिया का बेटा कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
अपराधी के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज
जोकीहाट. महलगांव थाना पुलिस, डीआइयू की टीम ने बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर डुमराकुंड पुल के निकट कट्टा व कारतूस के साथ एक पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश में था. अपराधी चीरह पंचायत के पूर्व मुखिया मोअज्जम का बेटा लालू उर्फ गुलाब है. जो चीरह पंचायत वार्ड संख्या 03, थाना महलगांव, जिला अररिया का रहने वाला है. थानाध्यक्ष कनकलता ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गुलाब किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए सड़क पर इधर उधर कर रहा था. सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में महलगांव पुलिस व डीआइयू टीम द्वारा डुमराकुंड पुल के निकट महलगांव जोकीहाट पीडब्ल्यूडी सड़क पर मोटरसाइकिल तलाशी शुरू की गयी. इस दौरान पुलिस टीम को देखते ही गुलाब उर्फ लालू भागने लगा. जिसे पुलिस अधिकारियों ने दबोच लिया. तलाशी के क्रम में एक कट्टा, एक कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया. हथियार के विषय में छानबीन करने पर लालू ने पुलिस को बताया कि कट्टा के बल पर राहगीरों को डरा धमकाकर कर लूटपाट व वसूली की जाती है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष कनकलता के अतिरिक्त पुअनि विजय कुमार, सअनि धीरज कुमार, पुअनि आदित्य किरण डीआइयू शाखा सहित अन्य कर्मी शामिल थे. गिरफ्तार आरोपित पर अररिया व किशनगंज जिले के अलग-अलग थानों में आठ, नौ मामले लंबित है. पुलिस को लालू की बेसब्री से इंतजार था. वह महलगांव थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अक्सर अंजाम देता था. पूर्व में भी वह जेल की हवा खा चुका है.