पूर्व उप मुख्यमंत्री 18 को अररिया में
जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक
-8- प्रतिनिधि, अररिया बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर 2024 को अररिया आ रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी व सफलता को लेकर शनिवार को राजद कार्यालय अररिया में जिला कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला संगठन प्रभारी प्रोफेसर कुमार चंद्रदीप जी उपस्थित हुए. बैठक में कार्यक्रम के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई. सफलता को लेकर नीतियां निर्धारित की गयी. कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में जिला प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष सहित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के रुपरेखा व प्रदेश से प्राप्त दिशा-निर्देश पर मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी प्रो कुमार चंद्रदीप ने विस्तार से चर्चा की. बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव शुकदेव पासवान, पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक नरपतगंज अनिल कुमार यादव, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव, जिला प्रधान महासचिव मनोज कुमार विश्वास, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव आयुष अग्रवाल,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मीर रज्जाक , मेदनी कृष्णा, रानीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अविनाश मंगलम , सिकटी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शत्रुघ्न मंडल आदि शामिल थे. इस मौके पर हाजी सरवर आलम, क्रांति कुंवर , यादव कुलानंद सिन्हा , तीर्थानंद यादव, वाहिद अंसारी, मो अजहरुद्दीन, महानंद विभू, अनिल साह ,बाल कृष्ण रजक , गजेंद्र प्रसाद यादव, मनीष यादव , मनीष कुमार राणा, अभिषेक आनंद, राशिद मुश्ताक रुमी, मयंक पासवान, कमाले हक, नोमान सिद्दीकी, जगदीश झा गुड्डू, राहुल यादव, धनंजय यादव ,अमित पूर्वे , रामनारायण विश्वास , मोहतसीम अख्तर सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है