23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वर्ती छात्रों ने विद्यालय को भेंट किया वाटर फिल्टर

वर्तमान छात्रों ने किया स्वागत

46- फारबिसगंज. शहर के राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड के समीप जगदीश मिल परिसर में अवस्थित शिक्षण संस्थान शिशु शिक्षा सदन सह डॉ सीवी रमण एकेडमी के 25वीं वर्ष गांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उक्त विद्यालय के पूर्वर्ती छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को वाटर फिल्टर भेंट किया. विद्यालय के सत्र 1999 व 200 बैच के पूर्वर्ती छात्र छात्राओं में दिवाकर चौरसिया, विजय कुमार, पवन राय, विनय कुमार, अजित कुमार, विजय चौरसिया, राजू कुमार, प्रभाकर चौरसिया, जयशंकर कुमार, चंदन कुमार भगत, सुजीत कुमार, शिव कुमार कपारिया, राकेश कुमार, किरण कुमारी, संजीत साह सहित अन्य ने विद्यालय के निदेशक सूर्यनारायण गुप्ता को वाटर फिल्टर भेंट करते हुए कहा कि उन लोगों ने इस विद्यालय के स्थापना काल में हीं नामांकन करा कर दसवीं तक की पढ़ाई पूरा की और आज सरकारी व गैर सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर पदस्थापित हैं. कार्यक्रम में मौजूद उक्त सभी पूर्वर्ती छात्र छात्राओं ने कहा कि उनलोगों ने जो वाटर फिल्टर विद्यालय को भेंट किया है, इससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे शुद्ध शीतल पेयजल पियेंगे. इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुये एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, प्लस टू ली कादमी के प्राचार्य तेज बहादुर सिंह, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, विद्यालय के निदेशक सूर्यनारायण गुप्ता, कनक कुमार, राजेश कुमार वाल्मीकि समाजसेवी शाहबाज खान, विजय कुमार महतो, शरद कुमार मल्लिक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. ———————– लूटकांड का अभियुक्त गिरफ्तार :47- भरगामा. सीएसपी संचालक से लूटकांड के फरार अभियुक्त को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया. भरगामा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भरगामा थाना में दर्ज कांड संख्या 14/24 के लूटकांड के फरार अभियुक्त मो जसीम पिता मो अजीम बिषहरिया पंचायत के खलीलाबाद निवासी थानाक्षेत्र के बनमनखी बार्डर के समीप पीपरा चेक पोस्ट के पास कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में था. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. इधर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नया भरगामा मुस्लिम टोला वार्ड संख्या 08 के मो कामिल के घर से उत्तर पक्की सड़क पर जो बनमनखी के तरफ जाती है, जहां मीरगंज थाना क्षेत्र के धमदाहा निवासी सीएसपी संचालक कलानंद यादव के पुत्र सुमन कुमार से 01 लाख 80 हजार 90 रुपये आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर छीनकर फरार हो गया था. जो पीपरा चेक पोस्ट के पास अपने साथी के साथ शराब पीकर कहीं भागने के फिराक में था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया अभियुक्त के विरुद्ध कई थानों में कांड दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें