14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ताओं ने मनाया सिविल कोर्ट फारबिसगंज का प्रथम स्थापना दिवस

सिविल कोर्ट परिसर में होंगी सभी सुविधाएं

फोटो-10- कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य व विशिष्ट अतिथि. प्रतिनिधि, फारबिसगंज बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट फारबिसगंज के अधिवक्ताओं ने सोमवार को सिविल कोर्ट फारबिसगंज के परिसर में एक समारोह का आयोजन कर सिविल कोर्ट फारबिसगंज का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन फारबिसगंज के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा व महासचिव गोपाल प्रसाद मंडल ने व संचालन अधिवक्ता सिराजुद्दीन मंसूरी ने की. मुख्य अतिथि बिहार बार काउंसिल के वरीय सदस्य सह वरीय अधिवक्ता सिविल कोर्ट पूर्णिया राजीव शरण, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए वरीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय पटना शारदानंद मिश्र, चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल अररिया वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर, मुख्य पार्षद वीणा देवी, नरपतगंज नप की मुख्य पार्षद डॉ सन्नो कुमारी, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, समाजसेवी वाहिद अंसारी,मूलचंद गोलछा,नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सुरेंद्र प्रसाद उर्फ ननकी यादव सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य पार्षद वीणा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ताओं की मांग को देखते हुए अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के परिसर में नप के द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही जो भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है. जिससे कि अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उस समस्या के निदान में उनके स्तर से जो भी संभव होगा वह किया जायेगा. इस मौके पर अधिवक्ताओं में अबुतालिब,जर्रार आलम,विजय कुमार निराला,संतोष कुमार दास, राहुल रंजन,मो इमरान,राकेश कुमार दास, शिवानंद मेहता,टुन्ना दास, निशा कुमारी कर्ण, नीतू कुमारी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे. ———— आचार्य श्री तुलसी मानवता के मसीहा थे: मुनि श्री फोटो-11-कार्यक्रम में मौजूद मुनि श्री आनंद कुमार व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया शहर के तेरापंथ सभा भवन में युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू व सहवर्ती मुनि श्री विकास कुमार के पावन सानिध्य में आचार्य श्री तुलसी का 111वां जन्म दिवस, (अणुव्रत दिवस) के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री के महामंत्रोच्चार के साथ हुआ. मुनि श्री ने मानवता के प्रहरी पैगाम अमर तेरा. हर काम अमर तेरा हो नाम अमर तेरा गीत के साथ प्रारंभ किया. तत्पश्चात मुनी श्री विकास कुमार जी ने तुलसी स्तुति गीतिका प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस अवसर पर मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू ने आचार्य श्री तुलसी के जन्म दिवस पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आचार्य श्री तुलसी मानवता के मसीहा थे. इस मौके पर सुशीला देवी दूधोड़िया, अनीता बैद, ललिता बैद, सोनल बैद, सूर्यांश जैन,सहमंत्री कांता बेगवानी, कविता बोथरा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष धर्मचंद जी चोरडिया, वीरेंद्र भूरा ने आचार्य श्री तुलसी के व्यक्तित्व पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें