22- प्रतिनिधि, फारबिसगंज नगर परिषद फारबिसगंज क्षेत्र योजना के तहत वार्ड संख्या 02 व 03 में निर्माण होने वाले आरसीसी नाला व कलवर्ट निर्माण कार्य का मुख्य पार्षद वीणा देवी ने शुक्रवार को फीता काट कर शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्य पार्षद नूतन भारती मौजूद रही. जबकि शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड संख्या 02 के नगर पार्षद हेमंत कुमार उर्फ संजय रजक व वार्ड संख्या 03 की नगर पार्षद बेबी राय ने संयुक्त रूप से किया. बताया जाता है कि मुख्य पार्षद ने नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 02 में 02 लाख 20 हजार 300 रुपये की लागत से धर्मेंद्र मेहता के घर से सरिता यादव के घर तक आरसीसी नाला व कलवर्ट निर्माण कार्य का व वार्ड संख्या 03 में 02 लाख 52 हजार 500 रुपये की लागत से रुचिरा मिश्रा के घर से प्रदीप यादव के घर तक निर्माण होने वाले आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इधर वार्ड संख्या 02 व 03 में उक्त नाला का निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद व नप की मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद व नप सशक्त स्थायी समिति सदस्यों का आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है