एपीजे अब्दुल कलाम रिसर्च एकेडमी का शिलान्यास
इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे थे लोग
फोटो:33-शिलान्यास के मौके पर दुआ करते मौलाना अनवार आलम. प्रतिनिधि, अररिया अररिया के पिछड़े इलाके जहां तालीम की काफी कमी है वैसी जगह पर शिक्षा का दीप जलाने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम अररिया शहर से छह किलोमीटर दूर रजोखर हयातपुर मार्ग पर मजकूरी में एपीजे अब्दुल कलाम रिसर्च एकेडमी का शिलान्यास किया गया, इसके मुख्य अतिथि के रूप में इस्लामिक स्कॉलर मौलाना अनवार आलम शामिल हुए. इस मौके पर उनके हाथों इस रिसर्च एकेडमी की संघ की बुनियाद रखी गयी व उन्होंने इसकी कामयाबी के लिए दुआ भी की जिसमें बड़ी तादाद में इलाके के लोग शामिल हुए. मदरसा तंजीमूल कुरान रजोखर के नाजिम व मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया के उस्ताद मुफ्ती इनामुल बारी कासमी ने बताया कि इस इलाके में बच्चे बच्चियों के लिए इस तरह के रिसर्च एकेडमी की काफी जरूरत है जिससे ग्रामीण व पिछड़े इलाके के बच्चों को भी दीनी, दुनियावी, आधुनिक और तकनीकी शिक्षा मिल सके. इस तरह के एकेडमी के खुलने से इलाके के लोगों में काफी खुशी है. इस मौके पर मुफ्ती खलील अहमद, मौलाना आरिफ के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. ————- अलग-अलग कांडों के दो आरोपित गिरफ्तार भरगामा. भरगामा पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ग्रामीणों के सहयोग से शंकरपुर वार्ड संख्या 13 से पटवा चोरी करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार पिता जितेंद्र मंडल ग्राम शंकरपुर वार्ड संख्या 13 नवंबर निवासी बताया. भरगामा पुलिस ने गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर उसके घर के पास से 12 बोझा पाट बरामद किया. वहीं आदिरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो में सुशील शर्मा शराब उत्पादन में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. ————— मनिहारी तक हुआ जोगबनी-कटिहार डीएमयू का विस्तार फारबिसगंज. जोगबनी से सांयकाल 4.35 में खुलने वाली 07546 जोगबनी- कटिहार डीएमयू ट्रेन का विस्तार दीपावली व छठ को देखते हुए 19 नवंबर तक मनिहारी तक कर दिया गया है. यह ट्रेन मनिहारी रात में 9:30 बजे पहुंचेगी. वापस प्रातः 5:00 बजे सुबह खुल कर जोगबनी 9:30 बजे पहुंचेगी. दीपावली व छठ पर्व पर इस क्षेत्र के श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए मनिहारी जाते हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक व मुख्य परिचालन प्रबंधक को पत्र भेजा था. जिसको संज्ञान में लेते हुए इन श्रद्धालुओं को सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसका विस्तार मनिहारी तक कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है