चार बीघा धान फसल में दवा डाल कर दिया नष्ट

पीड़ित किसान ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 6:27 PM
an image

फोटो-2-खेत में जले धान फसल का जांच करते पुलिस व अन्य. प्रतिनिधि, भरगामा खेत किसान की रीढ़ होती है व फसल जीवन यापन का साधन. उसी फसल को जब कोई जहर डालकर जला दे तो किसान पर मुसीबतों का पहाड़ टूटना लाजमी है. मामला भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के चरैया गांव वार्ड संख्या 09 का है. जहां दबंगों ने फसल सुखाने वाला जहर डालकर लगभग चार एकड़ धान की फसल को जला दियाि. घटना को लेकर किसान शंभु शरण की पत्नी रेणू देवी ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गांव के दबंग मुकेश पासवान पिता स्व पुरण पासवान, उपेंद्र पासवान पिता स्व रामाधीन पासवान, दिलीप पासवान पिता स्व परमानंद पासवान, महेंद्र पासवान पिता स्व कैलू पासवान व अन्य लोग ग्राम पूर्वी चरैया वार्ड संख्या 08 खूटहा बैजनाथपुर, थाना भरगामा निवासी ने मेरे धान के खेत में जहरीली दवाई का छिड़काव कर दिया. जिससे मेरी खड़ी फसल धान जल गयी. जिससे मुझे लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आवेदन में आगे बताई की मुकेश पासवान व उपेंद्र पासवान आमजनों के बीच बोलता था कि धान तो रोप लिया. जब तक 10 कट्ठा जमीन या चार लाख रुपये नहीं देगा तो धान हम लोग उपजने नहीं देंगे. धान देखकर रास नहीं आया तो मौका देखकर दवाई छिड़काव कर चार बीघा धान को नष्ट कर दिया. इधर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया धान के फसल में दवाई का छिड़काव कर नष्ट करने का आवेदन प्राप्त हुआ है. तत्काल नष्ट फसल का सैंपल लेकर जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी को भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जायेगी. ———- भैंस की की चोरी, थाना में दिया आवेदन भरगामा. थाना क्षेत्र के महथावा बाजार वार्ड संख्या 06 में गुरुवार की मध्य रात्रि चोरों ने भूपी शर्मा के पुत्र झब्बर शर्मा की पांच भैंस चोरी कर ली. पशुपालक झब्बर शर्मा ने बताया गुरुवार रात के 10 बजे अपने सभी पशुओं को चारा खिलाकर खुद भी सोने चला गया. 12 बजे के आसपास चार लोग हथियार के साथ आये और मुझे हथियार का भय दिखाकर मेरे दरवाजे पर बंधी पांच दुधारू भैंस को पिकअप वाहन पर लादकर जाने लगा. मौका पाकर शोर मचाया तो सभी चोर भाग गये. जबकि जाते जाते एक चोर की पहचान कर ली. जो महथावा बाजार वार्ड संख्या आठ निवासी कलानंद शर्मा का पुत्र टेंपू शर्मा था. झब्बर शर्मा ने बताया भैंस ही मेरे जीविकोपार्जन का सहारा था. चोरी हुई भैंस की कीमत लगभग चार लाख के आसपास है. इधर चोरी की घटना को लेकर भरगामा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया पशु चोरी का आवेदन पशुपालक ने दिया है जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version