3-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के खुटहा बैजनाथपुर गांव में शनिवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से चार घर जल गये. घर में रखे अनाज, फर्नीचर, कपड़ा सहित अन्य समान जल गये. वहीं अगलगी पीड़ित परिवारों में खट्टर देवी पति गोपाल मंडल, विद्यानंद मंडल पिता गोपाल मंडल, शकुंती देवी पति सुभाष मंडल व पंकज कुमार पिता गोपाल मंडल शामिल हैं. स्थानीय ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान दो लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं पीड़ित ने बताया कि प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गयी है. वहीं जिला परिषद नीलम देवी, मुखिया उदय शंकर राम, पंसस राजा मंडल व सरपंच रामचंद्र ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से मुआवजे का मांग किया है. वहीं अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण संबंधित राजस्व कर्मचारी को दिया गया है. जांच प्रतिवेदन आने के बाद सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है