आग से चार घर जले, चार लाख की क्षति
प्रखंड की सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड पांच में सोमवार की देर रात आग लगने से चार परिवारों के चार घर जल गये.
भरगामा. प्रखंड की सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड पांच में सोमवार की देर रात आग लगने से चार परिवारों के चार घर जल गये. घर में रखे अनाज, फर्नीचर, कपड़े, चार बकरियां व अन्य सामान जल गये. पीड़ित गृहस्वामी में साबो देवी पति स्व नुनुलाल शर्मा, धुरो देवी पति रबेन शर्मा, अनिल शर्मा पिता स्व नुनुलाल शर्मा व विष्णुदेव शर्मा पिता बेचन शर्मा शामिल हैं. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन टीम व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गयी है. मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने पीड़ित परिवार के लिये मुआवजे की मांग की है. इधर, सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारी को जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है