14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से चार घर जले, लाखों का नुकसान

लोगों ने की मुआवजे की मांग

फोटो-2- आग बुझाते ग्रामीण. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में आग लगने से चार घर जल गये. जबकि दो पशु भी बुरी तरह झुलस गये. पंसस शेखर कुमार ने बताया कि अगलगी में बेचन महतो के पुत्र पप्पू महतो का दो घर व मिस्री महतो के पुत्र बेचन महतो के दो घर जल गये. अगलगी में अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, साइकिल, नकदी ,जेवरात व जरूरी दस्तावेज सहित पशु का चारा जलकर राख हो गया. अगलगी में चार लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. महिलाएं खाना बनाकर पास के खेत में धान काटने चली गयी. इसी बीच घर से आग की लपटें उठने लगी. जब तक गृहस्वामी कुछ समझ पाते आग ने चार घरों को अपनी आगोश में ले लिया. आग की ऊंची ऊंची लपटे देखकर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा आग उग्र रूप ले चुका थी. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घरेलू संसाधन से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि अगलगी की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर जांच-पड़ताल के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. ——— नागरिक संघर्ष समिति का महाधरना आज फारबिसगंज. फारबिसगंज शहर में रेलवे समपार के बराबर बंद रहने के कारण लगने वाले जाम को लेकर इसके निदान के लिए रेल प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज के द्वारा गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से प्लेटफार्म संख्या 01 पर महा धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस आशय की जानकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद के द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि रेलवे लेवल क्रॉसिंग की संरचना में आधारभूत परिवर्तन कर जैसे अंडरपास का निर्माण लाइट रैंप का निर्माण, फ्लाई ओवर आदी का निर्माण किया जाना जैसी मांगे शामिल हैं. वहीं धरना कार्यक्रम के संयोजक गुड्डू अली ने जनहित के इस मुद्दे पर शहर के हर वर्ग के लोगों से इस कार्यक्रम में शिरकत करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें