आग से चार घर जले, लाखों का नुकसान

पीड़ित ने की मुआवजा देने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:00 PM

-8- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के मझुआ पंचायत के रानीगंज डुमरिया वार्ड संख्या 01 में बीती देर रात्रि अचानक चार घरों में आग लग गयी. घर में रखे नकद राशि, खाद्यान्न, फर्नीचर, कपड़ा, जेवर-जेवरात सहित अन्य सामान जल गये. बताया जाता है कि इस अगलगी में पीड़ित चारों परिवार का नगद सहित लगभग दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात्रि प्रखंड के रानीगंज डुमरिया वार्ड संख्या 01 निवासी प्रतिमा देवी पति प्रयागचंद मंडल, प्रमिला देवी पति महेश मंडल, अनिल कुमार पिता प्रयागचंद मंडल, दिनेश कुमार मंडल पिता घौसी मंडल के घर में अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद पीड़ित गृहस्वामियों व घर के लोगो के द्वारा किये जा रहे हो-हल्ला को सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण दौड़ कर पहुंचकर आग पर काबू पाने का कोशिश करते रहे. ग्रामीणों की सूचना पर प्रखंड कार्यालय से अग्निशमन कार्यालय से दमकल वाहन के साथ पहुंचे. अग्निशमन कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया. इधर घटित अग्निकांड घटना कि सूचना मिलते ही भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह पूर्व जीप सदस्य दिलीप पटेल पीड़ित के घर पहुंच कर घटित घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित गृहस्वामियों को सांत्वना दिया. इस संदर्भ पर सीओ ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि अंचल क्षेत्र के मझुआ पंचायत के रानीगंज डुमरिया वार्ड संख्या 01 में चार घरों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुआ है. संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. ———– चोरी की चार बाइक के साथ चार गिरफ्तार नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह छापेमारी अभियान चलाकर चोरी की बाइक के साथ एक युवक सहित अलग-अलग मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार में मानिकपुर वार्ड नो निवासी पिंटू कुमार यादव पिता कलानंद यादव, मानिकपुर वार्ड संख्या 08 निवासी वकील पोद्दार पिता जमुना पोद्दार, नवाबगंज निवासी महेश रजक पिता मनमोहन रजक व फुलकाहा निवासी मो अताउल मिया पिता कमरुल मियां बताया जा रहा है. जबकि पुलिस ने मानिकपुर निवासी पिंटू कुमार यादव के घर से चोरी की बाइक जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं वकील पोद्दार, महेश रजक व मो अत्ताउल पर अलग-अलग मामले में न्यायालय से वारंट निर्गत था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार युवक से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version