सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड व सफाई कर्मियों के बीच हुई झड़प में दो गार्ड समेत चार घायल
चारों सफाई कर्मियों को काम से हटाया
जीविका के सीएलएफ ने मारपीट करने वाले चारों सफाई कर्मियों को काम से हटाया फोटो :34-इलाजरत घायल गार्ड. प्रतिनिधि, अररिया सदर अस्पताल अररिया में शुक्रवार को सुरक्षा गार्ड व जीविका द्वारा नियुक्त सफाई कर्मी के बीच झड़प हो गयी, जिसमें दो सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि दो अन्य गार्ड भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. यह घटना अस्पताल के पिंक वार्ड में हुई, जब जीविका के सुपरवाइजर शंभु कुमार ने सुरक्षा गार्ड सुमित पासवान से पूछा कि उनकी बिजली की तार चोरी हो गयी है, क्या उन्होंने किसी को बिजली का तार ले जाते देखा है. इसके बाद सुरक्षा गार्ड सुमित पासवान ने बताया कि उन्होंने तार ले जाते हुए किसी को नहीं देखा है, उधर सफाई कर्मी खड़े हैं, उनसे जाकर पूछिये, शायद उन लोगों ने देखा हो. इसके बाद शंभु कुमार ने सफाई कर्मियों से बात की, इसके बाद सुपरवाइजर शंभु कुमार व सफाई कर्मी सुरक्षा गार्ड सुमित पासवान के पास पहुंचे व उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद अन्य एक सुरक्षा गार्ड द्वारा घटना की जानकारी सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर को दी. घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर केदार सिंह व मो इब्राहिम मौके पर पहुंचे, लेकिन सफाई कर्मियों के साथ उनकी भी झड़प हो गयी, जिसमें उनका सिर फट गया. यह घटना की जानकारी शुक्रवार को सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड नेदी. बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया. चारों घायल सुरक्षा गार्डों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते हैं सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप व अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार पहुंचे व घायल सुरक्षा कर्मियों से हाल-चाल जाना. वहीं मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि उनके द्वारा जीविका के सीएलएफ को घटना की जानकारी दी गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएलएफ द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले चारों सफाई कर्मी को हटा दिया गया है. ———————– दो बाइकों की भिड़ंत में एक घायल अररिया. अररिया जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के डेहटी चोक पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन शुक्रवार को दोपहर सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देख रेख में घायल बाइक सवार का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल बाइक सवार मदनपुर चांद भाग निवासी हसनैन बताये जा रहे हैं. ———– एक महिला गंभीर रूप से झुलसी अररिया. पलासी प्रखंड क्षेत्र के कुजरी वार्ड संख्या 01 में गैस चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में शुक्रवार को दोपहर सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला पलासी प्रखंड क्षेत्र के कुजरी गांव निवासी दारुदा खातून बतायी जा रही हैं. …………………… डीएम व एसपी को आवेदन देकर झुग्गी-झोपड़ी हटाने का लगाया आरोप :35-प्रतिनिधि, अररिया नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत क्षेत्र के भंगही वार्ड सख्या तीन व छह में बसे लगभग 55 वासहीन परिवार ने जदयू दलित महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार कौशिक के नेतृत्व में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर दबंगों द्वारा जिला प्रशासन से मिलकर झुग्गी झोपड़ी हटाने का षड्यंत्र करने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. महादलित परिवार द्वारा डीएम व एसपी को दिये गये आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि वे लोग उक्त मोहल्ले में एक वर्ष पूर्व से बिहार सरकार की जमीन पर रह रहे हैं व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं. जिस जमीन पर वे लोग रह रहे हैं उक्त जमीन को कुछ दबंगों द्वारा जिला प्रशासन की मदद से खाली कराने की साजिश की जा रही है. इसको लेकर पूर्व में भी सीओ नरपतगंज को आवेदन भी दिया गया था लेकिन दबंग व पूर्व कब्जाधारियों के प्रभाव में आकर सीओ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस मौके पर अनीता देवी सहित बड़ी संख्या में दलित महादलित समुदाय के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है