टाट लगाने को लेकर हुई मारपीट में चार घायल

लोगों ने थाना में दिया आवेदन

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 13, 2025 8:21 PM
an image

:43- प्रतिनिधि,फारबिसगंज प्रखंड के अमहारा पंचायत के वार्ड संख्या 04 भलुआ गांव में गुरुवार को आंगन में टाट लगाने को ले कर दो पक्षों में हुये मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायलों में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय मो जहांगीर पिता इद्रीश, 29 वर्षीय मो रज्जाक पिता इद्रीश,55 वर्षीय मकीना खातून पति मो जहांगीर,25 वर्षीय शबनम खातून पति मो रज्जाक सभी साकिन भलुआ टोला वार्ड संख्या 04 अमहारा थाना फारबिसगंज निवासी को उनके परिजनों व स्थानीय लोगो ने ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आफ़िया आफरीन सहित अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों में एक मो जहांगीर को बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन दिये जाने की बातें कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version