21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

नरपतगंज. घूरना पुलिस व बीओपी कैंप के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की शाम संयुक्त रूप से छापामारी कर गुप्त सूचना के आधार पर बबुआन गांव के समीप चार किलो गांजा जब्त कर लिया. यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा दो सौ मीटर दूरी पर भारतीय क्षेत्र में बबुआन में सुपौल जाने वाली रास्ते नेपाल से दो तस्कर गांजा बैग में भरकर ला रहे थे, पुलिस व एसएसबी ने जब बैग की तलाशी ली तो बैग में गांजा पाया गया. जिसकी कागजी कार्रवाई के बाद वजन किया गया तो चार किलो गांजा था, हालांकि तस्कर गांजा फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नेपाल से गांजा लाया जा रहा है. इसी के आलोक में एसएसबी जवानों को सीमा पर तैनात किया गया था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फरार तस्करों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

मारपीट में घायल की मौत

पलासी.

थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में गुरुवार को बेटी के ससुराल वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे वृद्ध की मौत इलाज के लिए अररिया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही गयी. मृतक 58 वर्षीय मो सलीम की पुत्री बीवी नासरीन ने पलासी थाना में आवेदन देकर ससुराल पक्ष के 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. नामजदों में मो अननाश, अर्शद, मो कयाम, गुल फराज, सुफियान, अमजद, बीबी सारा, खुशनुमा, बीबी सरीना, बीबी गजाला, बीबी रौशन, बीबी गुलाब सन, निरस्ती, मो सहमुद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा कि मेरी शादी गांव के मो कयाम से हुई है. करीब एक वर्ष पूर्व पति व ससुराल वालों ने घर से मुझे भगा दिया है. तबसे मैं अपने पिता के घर रहती हूं. 18 अप्रैल समय करीब डेढ़ बजे मैं अपने घर पर काम कर रही थी. इसी क्रम में मेरे देवर सहित अन्य लोगों ने मेरे घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर राॅड, लाठी से लैस होकर मारपीट करने लगे. इस क्रम में मेरे पिता जी व भाई आदि लोग बीच बचाव में आये तो उनके साथ भी गंभीर रूप से मारपीट की गयी. जिसमें मेरे पिताजी मो सलीम व चाचा अबू समा घायल हो गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेरे पिताजी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया. अररिया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मेरे पिताजी की मौत हो गयी. वहीं उक्त घटना की सूचना पलासी थाना पुलिस को दी गयी. पलासी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.

ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

भरगामा

.थाना क्षेत्र के महथावा बाजार से हाल ही में हुई ट्रैक्टर चोरी मामले में शुक्रवार को भरगामा पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार चोर मिष्टू कुमार उर्फ मिट्ठू कुमार पिता जागेश्वर यादव महथावा, पवन कुमार पिता नारायण यादव विस्टोरिया वार्ड संख्या 17 रानीगंज, आलोक कुमार उर्फ संजीव कुमार पिता कुलानंद यादव दीवान टोला वार्ड संख्या 7 रानीगंज का रहने वाला है. इस दौरान गिरफ्तार चोर से पुलिस ने ट्रैक्टर को बेचने बाद रखे 15 हजार रुपये भी बरामद किया है. बताया गया की तीनों की गिरफ्तारी भरगामा पुलिस ने गुरुवार की रात्रि अलग-अलग स्थानों से की. जानकारी के अनुसार महथावा वार्ड संख्या आठ स्थित जयप्रकाश दास के आवास से एक अप्रैल 2024 को चोरों ने ट्रैक्टर सहित ट्राली की चोरी कर ली थी . इसको लेकर पीड़ित ट्रैक्टर मालिक ने भरगामा थाना में आवेदन देकर बताया कि हम लोग रविवार की रात्रि 11:45 के आसपास खाना खाकर अपने आवास के बगल में बने बजरंगबली मंदिर के पास ट्रैक्टर संख्या बीआर 38 सी 8785 को लगाकर सो गये थे. सुबह 4:30 बजे जब जगे तो देखे ट्रैक्टर व ट्राली गायब था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तीनों आरोपित से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दो तस्करों के घर से भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त

जोकीहाट. गुप्त सूचना के आधार पर जोकीहाट पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी कर मटियारी पंचायत वार्ड संख्या 06 में मसी व मसूद के घर से भारी मात्रा में नशीली दवा व टेबलेट जब्त किया है, जबकि पुलिस को देखते ही सभी तस्कर घर छोड़कर फरार हो गये. जोकीहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात छापामारी कर मटियारी पंचायत वार्ड संख्या 06 के मसी व मसूद दोनों पिता मुस्ताक के घर से अलग-अलग कार्टून में रखा कोरेक्स 137.500 लीटर बरामद किया गया जबकि नशा के रूप में उपयोग में लाया जाने वाला 14 हजार सात सौ पीस टैबलेट पाया गया. तीसरा आरोपित महलगांव थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का असगर है जिसे पुलिस ने नशीली दवा डिलीवरी देने के मामले में आरोपित बनाया है. पुलिस की भनक लगते ही तीनों फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. नशीली दवा जब्त करने में सब इंस्पेक्टर नीतेश कुमार सिंह व जवान थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नशीले पदार्थों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. लेकिन लगातार जोकीहाट व महलगांव पुलिस द्वारा नशीली दवा की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने से तस्करों की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें