साइबर अपराधी सहित शराब व चार तस्कर गिरफ्तार

15 लीटर देसी शराब बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 7:45 PM

डुमराकुंड के निकट बाइक के साथ 15 लीटर देसी शराब बरामद जोकीहाट. महलगांव थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तारी की पुष्टि महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने करते हुए बताया कि पहली गिरफ्तारी साइबर अपराध मामले में शामिल छोटू विश्वास का हुआ है. छोटू उर्फ नारायण महलगांव पंचायत बौड़ेल गांव वार्ड संख्या 10 के विश्वनाथ विश्वास का पुत्र हैं. उसे बोड़ैल चौक से गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनपर दूसरे के खाते से फर्जी तरीके से राशि निकासी का आरोप है. वह पुलिस को चकमा देकर भागने में लगातार कामयाब रहा है. छोटू ने पुलिस को साइबर अपराध में संलिप्तता स्वीकार किया है. उन्हें आइटी एक्ट 2000 के विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटू विश्वास दूसरों के खाते से रुपये निकासी के धंधे में लंबे समय से संलिप्त रहा है. पुलिस को लंबे समय से उनका इंतजार था जो लगातार चकमा देकर बचता रहा था. गौरतलब है कि बोड़ैल गांव से पूर्व में भी साइबर अपराध मामले में कई आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं 15 लीटर देसी शराब के साथ उखवा मुसहरी, महलगांव पंचायत के तीन कारोबारियों को महलगांव थानाध्यक्ष ने मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार ऋषिदेव, पिता सीताराम ऋषिदेव, सूर्यानंद ऋषिदेव पिता चंदेश्वरी ऋषिदेव, सरजुन कुमार पिता बोकई ऋषिदेव सभी ग्राम उखवा का निवासी है. थानाध्यक्ष कनकलता ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी तस्कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शराब पहुंचाने जा रहा था. डुमराकुंड के निकट वाहन तलाशी के दौरान देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. महलगांव पुलिस द्वारा शराब तस्करों की लगातार गिरफ्तारी से हड़कंप मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version