Loading election data...

चार नये मीडिएटर मेडिएशन ट्रेनिंग को पटना रवाना

मुकदमो के निस्तारण में आयेगी कमी

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 8:20 PM

अररिया.

पांच दिवसीय 40 ऑवर्स मेडिएशन ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए न्याय मंडल अररिया से चार नये मीडिएटर पटना के लिए रवाना हुए. वे सभी 01 जुलाई से 05 जुलाई राजधानी पटना में आयोजित ट्रेनिंग में भाग लेंगे. गौरतलब है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के पश्चात न्याय मंडल अररिया में डीएलएसए के मेडिएशन सेंटर में ट्रेंड मीडिएटरों की संख्या 03 से बढ़ कर 07 हो जायेगी. इससे मुकदमों के निस्तारण में गति आयेगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के हवाले से जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2019 के बाद इस वर्ष 2024 में दूसरी बार सिविल कोर्ट अररिया से 04 चयनित अधिवक्ता क्रमशः श्रवण कुमार झा, कुमारी कामिनी, ठाकुर शंकर कुमार व विनय कुमार झा मीडिएटर बनकर आगामी 01 जुलाई से 05 जुलाई तक पटना स्थित गायघाट के बिहार ज्यूडिशयल एकेडमी परिसर में होने वाले 40 ऑवर्स मेडिएशन ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होंगे. इसे लेकर नये अधिवक्ता सह मीडिएटर को पत्र भी जारी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मीडिएटर की संख्या बढ़ने से लिटिगेशन व प्रि-लिटिगेशन मामलों में कमी आयेगी. मीडिएटरों की सक्रियता व एक जूटता से अदालतों में मुकदमों का बोझ भी कम हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version