फोटो-12- पुलिस गिरफ्त में चारों आरोपी. जोगबनी. जोगबनी-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान चार लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार में मो गुलजार पिता तेफुल ग्राम जोगबनी महेश्वरी चौक वार्ड संख्या 16, मो जावेद पिता मुस्तकीम ग्राम टिकुलिया जोगबनी वार्ड संख्या 09, राजकुमार पासवान पिता सुनील पासवान फारबिसगंज वार्ड संख्या 03 व आकाश राज यादव पिता ब्रह्मा यादव ग्राम धर्मशाला रोड फारबिसगंज शामिल हैं. ————— अधिक राशि वसूली के लिए जाते हैं तो थाना काे दें सूचना थानाध्यक्ष ने की माइक्रो फाइनेंस कर्मी के साथ बैठक फोटो-13-बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष कुमार विकास की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के माइक्रो फाइनेंस कर्मी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. जिसमें थानाध्यक्ष ने सभी कर्मी से कई तरह की जानकारी लेते हुए कई तरह के निर्देश दिये. जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया की अगर कोई भी माइक्रो फाइनेंस के कर्मी अधिक रकम वसूली करने के लिए क्षेत्र जाते हैं. इसकी जानकारी नरपतगंज थाना को दें. ताकि समय रहते उसपर ध्यान दिया जायेगा. वहीं उसके सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती उस क्षेत्र में की जायेगी. वही बताया गया कि अगर क्षेत्र में किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति मिले तो इसकी जानकारी तुरंत थाना को दें. इस मौके पर अपर थाना अध्यक्ष विमलेश चौधरी, दारोगा अमित कुमार ,फाइनेंस कर्मी में कुंदन कुमार, सुजीत सरकार, रोहित राज, संजीव कुमार सिंह ,संजय कुमार ,अनमोल कुमार चक्रवर्ती ,राहुल कुमार, अमित कुमार, विकेश कुमार ,सत्यजीत राय ,नीरज कुमार ,पुरुषोत्तम कुमार सहित दर्जनों की संख्या में फाइनेंस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है