विषाक्त भोजन खाने से चार लोग बेहोश

सभी का चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 6:48 PM
an image

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बेलसरी व बेलगच्छी गांव में विषैला भोजन खाने से चार व्यक्ति बेहोश हो गये. वहीं बेलसरी गांव के बेहोश व्यक्ति में शंकर साह, पूजा देवी, अनुपम देवी व बेलगच्छी गांव की मीरा देवी शामिल है. सभी का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. डॉ नंद किशोर ने बताया कि सभी बेहोश व्यक्ति खतरे से बाहर हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को खाना में छिपकली गिर जाने से विषाक्त भोजन खाने के कारण बेलसरी गांव के तीन व्यक्ति बेहोश हो गये. वहीं बेलगच्छी गांव में भी छिपकली भोजन में गिर जाने से उक्त भोजन खाने से एक महिला बेहोश हो गयी. —————– रामधारी सिंह दिनकर की मनायी जयंती -4- भरगामा. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर अपनी कालजयी रचनाओं से जन- गण में ऊर्जा का संचार करने वाले अद्वितीय कवि थे. आज 116 वीं जयंती पर संपूर्ण राष्ट्र उनको बहुत शिद्दत से याद कर रहा है. प्रखंड के रेणु साहित्य परिसर में भी बुद्धिजीवियों, समाज सेवकों ने भी उनकी तस्वीर पर श्रद्धा- सुमन अर्पित किया. इसकी अध्यक्षता अजय अकेला ने की. इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव ने कहा कि दिनकर का संपूर्ण काव्य मानवतावाद व मानवीय चेतनाओं से भरा है. वह साहित्य संसार भारतीय दर्शन से ओत-प्रोत हैं. कार्यक्रम में रामकृष्ण मेहता, संत सदानंद दास, राजेंद्र मंडल, प्रधानाचार्य विद्यानंद यादव, पृथ्वी मंडल, महेंद्र मंडल, रामचंद्र मेहता, सुमन ठाकुर, भवेश ठाकुर के अलावे छात्र-छात्राओं ने भी काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version