पलासी. प्रखंड के अलग-अलग मार्गों पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बरहट गांव के पप्पू आलम, सिकटिया गांव की मलका आइनी, जोगजान भाग गांव की साइस्ता प्रवीण, हसनपुर गांव के पंकज कुमार चौधरी शामिल हैं. चारों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. जानकारी देते हुए प्रभारी डा जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर है.
युवती ने खाया जहर
पलासी.
प्रखंड के पलासी वार्ड संख्या 10 गांव की एक युवती ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा लिया जिससे वह बेहोश हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जानकारी देते हुए प्रभारी डा जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त युवती खतरे से अब बाहर है.एक व्यक्ति को सांप ने डसा
पलासी.
प्रखंड के चैनपुर गांव की एक व्यक्ति को सर्पदंश कर लेने से वह बेहोश हो गया. उक्त व्यक्ति कर्ण शर्मा का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. जानकारी देते हुए प्रभारी डा जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त व्यक्ति खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अपने घर पर काम कर रहे था. इसी क्रम में उन्हें सर्पदंश कर लिया.मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
पलासी.
पलासी थाना क्षेत्र के फरसाडांगी गांव की बीबी बेगम ने आपसी विवाद को लेकर गाली-गलौज मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए गांव के छह लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें फिरोज आलम, बीबी सऊदी, बीबी साबरीन, बारीक व बीबी सोनी को नामजद किया गया है. घटना बीते 21 अप्रैल की बतायी जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा कि घटना तिथि को वह घर पर आराम कर रही थी. इसी क्रम में बीबी सऊदी गाली-गलौज करने लगी. गाली-गलौज करने से मना करने पर उक्त लोगों ने घर में घुस कर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने लगा. इसी क्रम में घर में घुस के 85 हजार नगदी व जेवरात लिया. इधर पुनि सह थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन जांच में जुटी गयी है.पुल निर्माण नहीं होने से परेशानी
कुर्साकांटा.
प्रखंड क्षेत्र के मरहवा चौक से सुंदरी जाने वाली सड़क का निर्माण तो हुआ. लेकिन उक्त सड़क पर ही सुंदरी गांव के निकट पूर्व से क्षतिग्रस्त सड़क जिसमें ग्रामीण बरसात के मौसम में आपसी सहयोग से बांस की चचरी बनाकर किसी तरह आवागमन करते रहे हैं. सड़क बनी तो ग्रामीणों को उम्मीद जगी कि अब पुल निर्माण भी होगा. लेकिन बरसात का मौसम निकट होने के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है कि यदि बरसात पूर्व पुल निर्माण नहीं हो सका तो ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है