फोटो:-20- पुलिस गिरफ्त में चारों तस्कर. प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार तस्कर के साथ 21 किलो 400 सौ ग्राम गाजा की बरामदगी की है. इसको लेकर नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई अंकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के एक निवासी के साथ 03 सुपौल निवासी युवक गाजा का खेप लेकर जीरो माइल स्थित एक चाय दुकान में बैठे हुए हैं. जैसे ही जीरो माइल स्थित उक्त चाय की दुकान में नगर थाना पुलिस को पहुंचते देख चारो तस्कर खड़ी बस की ओर बढ़ने लगे. इतने में पुलिस ने सभी युवक को धर दबोचा व तलाशी लेने लगे. जिसमें चारो युवक के पीठ बैग व हाथ झोला से अलग-अलग कुल 21.4 किलोग्राम गाजा की बरामदगी की गई. जिसमें सभी युवक तस्कर को हिरासत में लेकर नगर थाना लाया गया. जहां आरोपितों की पहचान किशनगंज थाना क्षेत्र के कल्टीक्स चौक वार्ड संख्या 18 निवासी विनोद पासवान (25) पिता स्व विश्वनाथ पासवान सहित सुपौल जिला के भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायगढ़ वार्ड संख्या 15 निवासी चंदन गुप्ता (20) पिता राजकुमार गुप्ता, बालू टोला रोड ब्रह्मस्थान चौक नगर परिषद वार्ड संख्या 16 निवासी संतोष कुमार गुप्ता (34) पिता चंद्र किशोर गुप्ता व भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगढ़ वार्ड संख्या 14 निवासी भोला प्रसाद गुप्ता (34) पिता देवनारायण गुप्ता के रूप में की गई है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि चारो आरोपित नगर थाना पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोच लिया. सभी के तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 21.4 किलोग्राम गाजा बरामद हुआ. नगर थाना पुलिस द्वारा गाजा बरामदगी के साथ सभी चार आरोपी तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर कांड संख्या 565/24 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बातें कही. ————————————- एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट ने आयुष-11 को हराया फोटो:-21- अंपायर के साथ दो टीम के कप्तान. प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग का तीसरा मैच आयुष-11 अररिया व एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के बीच खेला गया. आयुष-11 अररिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन ही बना पायी. एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट की तरफ से खेलते हुए इमरान ने 36 रन, हामिद ने 23 रन व आकिब ने 28 रन का योगदान अपने टीम को दिया. इधर आयुष-11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल व अमन ने 03-03 विकेट व अविनाश ने 02 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी आयुष इलेवन की टीम 25 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 124 रन ही बना पायी. आयुष इलेवन की तरफ से खेलते हुए अविनाश ने 45 रन व शुभम ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया. एंबीशन क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सद्दाम ने 04 विकेट, शम्स रेजा ने 03 विकेट व फिरोज ने 01 विकेट चटकाये. जिसमें इस मैच में एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट ने 04 रन से जीत दर्ज की. इस मैच के मैन ऑफ द मैच एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के सद्दाम घोषित हुए. वहीं मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व तनवीर आलम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है