नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जयंती सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पीएचसी के परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:47 PM
an image

फारबिसगंज. बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जयंती सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पीएचसी के परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक के नेतृत्व में अन्य चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने मौजूद लोगों का स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया व दवा का वितरण किया. मौके पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ सह संयोजक नागेश्वर यादव, जिला भाजपा महामंत्री प्रताप नारायण मंडल,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के दिलीप मंडल,अजय साह, सुजाता कनौजिया, ममता कुमारी, नीलम साह, नम्रता सिंह, प्रियंका सिंह, चंद्रकला देवी, आरती ठाकुर,नगर अध्यक्ष रजत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version