10-प्रतिनिधि, सिकटी एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में एसएसबी 52वीं वाहिनी द्वारा प्रखंड के भिड़भीड़ी पंचायत के प्रावि मुहसरी टोला मसुंडा में निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया. कार्यक्रम के आयोजन एसएसबी 52 वी वाहिनी के लेटी कंपनी द्वारा किया गया. क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अररिया के सहायक कमांडेंट डॉ मनोज जाट (चिकित्सा पदाधिकारी) द्वारा चिकित्सा शिविर को संपादित किया गया. शिविर में गांव के लोगों की निःशुल्क जांच कर मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया. साथ ही, चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों को खानपान व रहन सहन में बदलाव लाकर स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दी. शिविर में क्षेत्र के विभिन्न इलाके से आये कुल 120 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा दी गयी. जिसमें 50 पुरुष, 48 महिला व 22 बच्चे शामिल थे. इस दौरान मानव चिकित्सा शिविर में डॉ मनोज जाट सहित कार्यरत सहकर्मियों द्वारा लोगों को ठंड से होने वाली बीमारियों के बारे में बचाव की जानकारियां दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है