फलेरिया व कुपोषण मुक्त होगा गैयारी पंचायत
पंचायत भवन में डेवलपमेंट प्रोग्राम थीम का चयन
-4- प्रतिनिधि, अररिया
अररिया प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत गैयारी के पंचायत भवन में सोमवार को जीपीडीपी डेवलपमेंट प्रोग्राम थीम का चयन किया गया. इसकी अध्यक्षता डीपीएल प्रफुल्ल झा ने की. जिसमें बताया गया की गैयारी पंचायत स्वस्थ के साथ-साथ 0 ड्राॅप आउट पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया है. फलेरिया के साथ-साथ कुपोषण मुक्त बनाया जायेगा. पंचायत के सभी वार्ड के बच्चे के स्कूल में नामांकन व आठवीं पास बच्चों का नवमी में नामांकन व उसका छात्रवृत्ति का भी लाभ दिलवाने का किया जायेगा. वहीं बताया गया की पंचायत के सभी छात्र-छात्राओं को बैंक के खातों को आधार से जोड़ा जायेगा. वहीं मुखिया वाजेदा तब्बसुम ने बताया कि इसके अंतर्गत फलेरिया व कुपोषण मरीज को खोजने के लिए आशा कार्यकर्ता को लगाया गया है. जिसमें पंचायत के ग्रामीणों का भी सहयोग जरूरी है. जिससे पंचायत फलेरिया व कुपोषण से मुक्त हो जायेगा. इस मौके पर पंचायत सचिव विनोद कुमार गुप्ता, आवास सहायक रोशन कुमार पटेल, प्रखंड कार्यपालक निधि प्रिया, विकास मित्र कामनी कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुमन कुमार यादव, पंसस प्रतिनिधि तनजिल अहमद, मो शहनाज, मुकेश कुमार यादव के साथ-साथ सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.————भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
पलासी. प्रखंड के धर्मगंज लकड़ी कट्टा गांव के अख्तर अली ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें बेटन ऋषिदेव, मिसर ऋषिदेव, गुजर लाल ऋषिदेव, टिपु ऋषिदेव, गोविंदा ऋषिदेव सहित आदि शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है