भवानीपुर में लोजपा जिला उपाध्यक्ष के घर से पांच किलो गांजा बरामद
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
फोटो:34-बरामद गांजा के साथ लोजपा जिला अध्यक्ष की मां व एसएसबी व पुलिस के जवान. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 56 वीं बटालियन के घूरना एसएसबी बीओपी कंपनी कमांडर प्रवीण प्रभाकर व घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने सोमवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत भवानीपुर वार्ड संख्या पांच में युवा लोजपा (आर) के जिला उपाध्यक्ष के घर में छापेमारी कर पांच किलो 170 ग्राम गांजा समेत एक मापी करने वाला कंप्यूटर युक्त तराजू बरामद किया है. छापेमारी करने पहुंचे घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव व घूरना एसएसबी बीओपी कंपनी कमांडर प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि घूरना से वाहन से पीछा करते हुए उसके घर पर पहुंचे, जहां गांजा तस्कर युवा लोजपा (आर) के जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार पासवान पिता परमेश्वर पासवान ने कार से गांजा निकालकर अपनी मां को देकर घर के पीछे सुरसर नदी होते हुए हुए भाग गया. इस दौरान पुलिस व एसएसबी ने आरोपित के सभी कमरों को तलाशी ली, जहां से प्लास्टिक में पैक कर गांजा रखा हुआ था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया व एक जगह से खुदरा आधा दर्जन गांजा की पुड़िया भी बरामद की है. इसके बाद पुलिस व एसएसबी जवानों ने करीब दो घंटे तक उसके सभी कमरों की तलाशी ली फिर बाद में डॉग स्क्वायड़ के सहयोग से भी घरों को तलाशी ली. इसके बाद युवा लोजपा जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार पासवान की मां पार्वती देवी व उसके एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपित महिला पार्वती देवी ने पुलिस व एसएसबी के समक्ष बताया कि उसके पुत्र गांजा लाकर घर में रखा था. मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपित महिला व उसके छोटे पुत्र की मेडिकल जांच के बाद उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जायेगा. ————– बरदाहा पुलिस ने बरामद की नेपाली शराब फोटो:32-संध्या गश्ती में बरदाहा पुलिस द्वारा जब्त शराब. सिकटी. बरदाहा थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर चोरी से छिपा कर रखे गये नेपाल निर्मित शराब की 120 बोतल बरामद की है. बरदाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीटीसी विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में बल के साथ संध्या गश्ती पर निकला था, गुप्त सूचना मिली कि ढेंगरी जाने वाली सड़क पर मकुआ बाड़ी के निकट प्लास्टिक के उजला बोरा में कुछ छिपा कर रखी गयी है. सूचना पर उसके सत्यापन के लिए उक्त स्थल पर पहुंच कर खोजबीन करने पर लावारिस अवस्था में उजला प्लास्टिक का बोरा मिला, जिसमें 90 बोतल रेशम लीची व 30 बोतल ब्लेक फाइटर बरामद हुई. जब्ती सूची बना कर कुल 120 बोतल नेपाली शराब थाने लायी गयी. जबकि पीटीसी के आवेदन पर मद्य निषेध की धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है