अररिया. रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाइसी कराने के लिए गैस कंपनियों ने समय सीमा बढ़ा दी है. लेकिन यह ई-केवाइसी कब तक कराया जाना है. इसकी सटीक जानकारी किसी एजेंसी के पास नहीं है. करीब तीन माह से चल रहे ई-केवाइसी से अब तक औसतन 30 फीसदी उपभोक्ता ही केवाइसी करा सके हैं. अब भी करीब 70 फीसदी उपभोक्ता उदासीन हैं. हालांकि इक्का-दुक्का ग्राहक एजेंसियों पर पहुंच कर अपना केवाईसी करा रहे हैं. गौरतलब है कि गैस सिलेंडर की कालाबाजारी व फर्जी कनेक्शन पर रोक लगाने के लिए गैस कंपनियों ने इ-केवाइसी कराना अनिवार्य किया है. केवाईसी कराने का अंतिम डेटलाइन 31 मई 2024 था. लेकिन इस दिन तक भी 30 फीसदी उपभोक्ता ही अपना इ-केवाइसी करा सके हैं. अररिया निशा गैस एजेंसी के मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि बीते 03 माह में 30 प्रतिशत उपभोक्ता का केवाईसी अब तक हुआ है. इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है. गैस एजेंसियों ने कहा कि अब तक जिन उपभोक्ताओं का इ-केवाइसी नहीं हुआ है. उनको गैस का सिलेंडर तो दिया जायेगा. लेकिन उनका सब्सिडी रुक जायेगा. घरेलू गैस की कीमत फिलहाल 901.50 रुपये है. जिसमें उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर 79 रुपये मिल रहे हैं. अगर उनको सब्सिडी समांतर रूप में चाहिए तो एजेंसी में अपना कागज लेकर आयें व केवाइसी कराने के बाद गैस सिलिंडर ले जाएं. हालांकि गैस कंपनियां केवाइसी कराना कब बंद कर देंगी ये कहना मुश्किल है व तब ग्राहकों के कनेक्शन ब्लॉक हो जायेंगे व उनकी परेशानी बढ़ जायेगी. इसलिए केवाइसी तुरंत करा लें. इधर निशा गैस एजेंसी के मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि इ-केवाइसी करवाने की तारीख सितंबर माह तक कंपनी की ओर से चलनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है