15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर ब्लास्ट, लाखों के सामान के जले

बाल-बाल बचे घर के लोग

फोटो.. 3.. अगलगी में जले घर को दिखाते गृहस्वामी. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 08 में शनिवार के करीब 12 बजे खाना बनाने के क्रम में रसोई गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें लाखों रुपये मूल्य के सामान जल गये. जानकारी के मुताबिक शनिवार दिन के करीब 12 बजे मो अख्तर के पुत्र नुर मोहम्मद के घर के सभी सदस्य इलाज के लिए चिकित्सक के पास इलाज के लिए गये हुए थे. इसी बीच घर में मौजूद मो अख्तर के मां चाय बनाने के लिए किचन में गयी व गैस को चालू कर चाय चढाकर बाहर आ गई. इसी बीच आग की तेज लपटें उठी व सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. हालांकि महिला गैस पर चाय चढ़ाकर कुछ काम के लिए बाहर निकली थी. जिससे उसे किसी भी तरह का खतरा नहीं हुआ. इधर समाजसेवी बबलू रजक ने अगलगी की सूचना भरगामा पुलिस सहित अग्निशमन टीम को दिया. सूचना पाकर अग्निशमन टीम घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पाया. इधर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया अगलगी की घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजकर स्थल जांच कर मुआवजे की प्रकिया की जायेगी. ……………………… छापेमारी में दो नामजद महिला गिरफ्तार सिकटी. प्रखंड के बोकंतरी पंचायत स्थित बेलगुड़ी वार्ड संख्या 14 में गत पांच नवंबर को मारपीट के मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों द्वारा नेपाल के विराटनगर के निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है. जिसकी स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. इस मामले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पत्नी के आवेदन पर गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों पर सिकटी थाना में कांड संख्या 165/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सिकटी पुलिस ने इस मामले में बुधवार की रात दो महिला आरोपी को गिरफ्तार कर सिकटी थाना लाया था. जिसमें दोनों महिला आरोपित ने रात को हीं थाना लाया गया जहां दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद सिकटी पुलिस ने एक महिला आरोपी को खोरागाछ से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार महिला आरोपी बेलगुडी वार्ड संख्या 14 निवासी बीवी प्रवीण उर्फ खुर्शीदा पति मौसीम बताया जाता है. इधर बेलगुडी वार्ड संख्या 14 निवासी बीवी जूवेदा पति हसीबुर्रहमान ने सिकटी थाना में दिये गये आवेदन में बताया कि मेरे पति को आरोपियों ने अपने घर पर बुलाया व लोहे व डंडा से सर पर वार कर बूरी तरह से घायल दिया. जो गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज नेपाल के विराटनगर में चल रहा है. स्थिति काफी चिंता जनक बतायी जा रही है. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि घायल व्यक्ति की पत्नी के आवेदन पर सिकटी थाना में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बहुत जल्द सभी आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें