छात्र गौरव रिजनल लेवल इंटीग्रेशन मीट में होंगे प्रतिभागी

खेलकूद में भी करते हैं बेहतर

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:57 PM

फोटो:42- अररिया. पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, अररिया में वर्तमान सत्र में शिक्षा में कला अंतर्गत माह भर चली कला कार्यशाला में विजुअल आर्ट टूडी, थ्रीडी आर्ट की अनेक कलाकृतियां बच्चों ने तैयार किया. जिसकी प्रदर्शनी भी लगायी गयी. इस कला प्रदर्शनी में बेहतरीन कलाकृति प्रदर्श की प्रशंसा विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा व उपस्थित जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने भी की. इस प्रदर्शनी का ऑनलाइन संभागीय स्तर पर गठित टीम के द्वारा सर्वेक्षण व मूल्यांकन भी किया गया. जिसमें कक्षा सातवीं का छात्र गौरव लकी को प्रथम स्थान मिला. गौरव लकी ने इस सफलता से विद्यालय का पूरे संभाग में गौरव बढ़ाया. प्रतिभावान छात्र गौरव लकी रिजनल लेवल इंटीग्रेशन मीट 2024-25 में 20-21 नवंबर को प्रतिभाग करेंगे. जेएनवी के कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार भी प्रतिभागी के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय, दुर्गापुर, वर्धमान रवाना हुए. कला शिक्षक ने बताया कि छात्र गौरव लकी पढ़ाई के साथ-साथ कला संगीत व खेलकूद में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं. छात्र गौरव लकी नरपतगंज ब्लॉक के किसान परिवार का गौरव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version