खरीफ महाभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित भरगामा. प्रखंड परिसर के ई किसान भवन में खरीफ महाअभियान 2024 के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन बीएओ राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक संजीत कुमार, प्रणव कुमार, बीएओ राजेश्वर प्रसाद सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक कमलेश राम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. हालांकि कार्यशाला में कृषि समन्वयक संजना कुमारी, वरुण राम, किसान सलाहकार राजकिशोर, सुनील, कृष्ण कुमार भारती ने भी जानकारी साझा किया. इस मौके पर आए हुए किसानों व जनप्रतिनिधियों को कृषि विभाग अररिया द्वारा खरीफ महाअभियान 2024 के लिए जारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. सबसे पहले किसानों को मौसम अनुकूल खेती कम वर्षा में धान की अच्छी पैदावार कैसे हो, बीज ग्राम योजना, तीव्र विस्तार बीज योजना, बीज से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही खरीफ मौसम में सभी फसलों के प्राप्त लक्ष्य व अनुदानित दर पर बीज के बारे में जानकारी दी गयी. वरीय कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि किसानों की स्थिति कैसे बेहतर हो, कम लागत में उपज कैसे अधिक हो, इस पर विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर सैकड़ों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है