लोगों को दी कानूनी जानकारी
विधिक जागरूकता शिवर आयोजित
भरगामा. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के निर्देश पर पुस्तकाल भवन सिमरबनी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता रामनारायण मेहता व पीएलभी गणपत कुमार मेहता ने ग्रामीणों को पीड़ित प्रतिकर योजना 2016, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, नयी मोटर वाहन (संशोधित) अधिनियम 2022, बाल मैत्री विधिक सेवा व संरक्षण स्कीम 2015, कचरा प्रबंधन नियम 2016 व राष्ट्रीय स्वच्छता ही सेवा 2023, मानसिक रूप से बीमार व मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015, बाल श्रम, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, महिला शशक्तिकरण, बच्चों, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, अल्पसंख्यकों, मानव व्यपार, कौशल विकास व 13 जुलाई 2024 को लगने वाली आगामी लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गयी. इस जागरूकता शिविर में उप सरपंच छेदीलाल पासवान, पंच सुनीता देवी, रूबी देवी, अरुण कुमार मंडल, पूर्व सरपंच सरिता देवी, अशोक कुमार सिंह, प्रमोद ठाकुर, रविंद्र कुमार, चंदन मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
बैठक में मत प्रतिशत घटने पर की जतायी चिंता
फारबिसगंज.
बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की एक विशेष बैठक रविवार को रेफरल अस्पताल रोड के समीप अवस्थित पेंशनर भवन में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा के अध्यक्षता व उपसभापति शिवनारायन दास उर्फ भानू जी व उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान के संयुक्त संचालन में आयोजित की गयी. सर्वप्रथम विगत बैठक की कृत कार्रवाई की संपुष्टि की गयी. इसके बाद सभापति श्री वर्मा ने बैठक में मौजूद पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे पेंशनर जिन्हें सातवां वेतन का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्हें हर उक्त लाभ दिलवाने के लिए पेंशनर समाज हर संभव मदद व प्रयास किया जायेगा. उन्होंने सदस्यों को पेंशनर समाज की मासिक पत्रिका मंगवाने का भी सलाह दी. सचिव मधुसूदन मंडल ने सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया. आयोजित बैठक में नये सदस्य के रूप में जीवानंद झा, बिनोद पासवान, चंद्रकला देवी ने सदस्यता ग्रहण की. लोकसभा चुनाव के प्रथम व द्वितीय चरण में मत प्रतिशत घटने से चिंता जाहिर की गयी. आगामी 07 मई को अधिक से अधिक मतदान हो. इसके लिए जनजागृति फैलाने का निर्णय लिया गया. पहले मतदान तब जलपान किया जाये. उपसभापति सच्चिदानंद मेहता, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, जनार्दन पारखी सहित अन्य ने भी बैठक में मौजूद पेंशनरों को संबोधित किया. प्लस टू ली अकादमी से सेवानिवृत प्राचार्य यदुनंदन पोद्दार के निधन पर बैठक में मौजूद पेंशनर समाज के लोगों ने मर्माहत हो कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. अंत में सभापति के संबोधन पश्चात बैठक की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी. बैठक में मुख्य रूप से उपसचिव योगनारायन दास, दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान, हरिनारायण रजक, मनोरंजन प्रसाद, जगन्नाथ मंडल, दयानंद यादव, मदन प्रसाद यादव, खड़ानंद साह, सूर्यकांत ठाकुर, जीवुत नारायण कुंवर, राम नारायण झा, रामानंद झा,अरुण कुमार मिश्र, इंदुशेखर सिंह, नारायण प्रसाद विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है