स्वच्छता मित्र एप का दिया प्रशिक्षण

कचरा उठाव का करें निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:18 PM

13- प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में स्वच्छता पर्यवेक्षकों की एक बैठक बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही एसएलडब्लूएम कार्यक्रम की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत के सभी वार्डों में नियमित रूप से कचरा का उठाव होना चाहिए. स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मियों को साप्ताहिक कार्य का लक्ष्य दिया गया. पंचायत के सभी वार्डों में दैनिक कार्य से संबंधित गतिविधियों को स्वच्छता मित्र एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षकों को प्रतिदिन दो वार्डों में कचरा उठाव कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मियों को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों का सेल्फी फोटो प्रखंड स्तरीय ग्रुप में डालने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण के बाद गांव की सफाई पर ध्यान देना होगा. लोगों को जागरूक करें कि सूखा व गीला कचरे को डस्टबिन में ही डालें. कचरा प्रबंधन के द्वारा सभी वार्डों में कचरा का उठाव होना चाहिये. कार्यरत कर्मियों को बताया कि सूखा व गीला कचरा का उठाव अलग-अलग करें. लोगों को जागरूक करें कि कचरा को यत्र-तत्र न फेंके. जो भी कचरा जमा हो, उसे डस्टबिन में डाले. इसके लिए टोला स्तर पर बैठक कर लोगों को जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version