जिले में पारदर्शी तरीके से करायें काम, भष्टाचारियों के विरुद्ध हो कार्रवाई: डीएम

नौ प्रखंडों में संचालित मनरेगा की जांच के लिए गठित होगी टीम

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:23 PM
an image

सांसद की अध्यक्षता में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

46-प्रतिनिधि, अररियासांसद प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में संचालित विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अधिकारी जिले में संचालित तमाम विकासात्मक योजनाओं को समयबद्ध तरीके पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. बैठक में सांसद ने अपने तल्ख तेवर दिखाते हुए फारबिसगंज में आरडब्ल्यूडी की संचालित कुछ योजनाओं में अनियमितता की शिकायत आने के बाद उसकी जांच के लिए टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिये. वहीं जिले के सभी 09 प्रखंडों में संचालित मनरेगा योजनाओं की जांच करने के लिए भी टीम गठन करने का निर्देश दिया. कहा कि शिकायत मिल रही है कि पीएम आवास योजना में नाम जोड़े जाने के लिये एक हजार व दो हजार रुपये लोगों से लिए जा रहे हैं, इसकी जांच करायें व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें. बताया कि पुराने जेल परिसर की जमीन पर पार्क बनाया जाये व हरियाली मार्केट का भी निर्माण कराये जाये. जिले में जो भी कार्य हों वे पारदर्शी तरीके से हों, भ्रष्ट्राचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये. डीएम ने सीएम के द्वारा किये गये घोषणाओं को जल्द से जल्द जमीन पर उतारे जाने का भी निर्देश दिया. दिशा की बैठक में पीपीटी के माध्यम से विभिन्न विभागों के योजनाओं की प्रगति व उनके अद्यतन स्थिति सांसद के समक्ष प्रस्तुत किये गये. इसमें ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि, उद्योग, खनन, स्वास्थ्य, आपूर्ति, एनएचएआई, नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट, मनरेगा, एसबीएमजी, आईसीडीएस, मत्स्य, विद्युत, एमडीएम, नगर विकास, लघु सिंचाई योजना व वन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति व उपलब्धियों की समीक्षा की समीक्षा करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने संबंधित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. समीक्षा के क्रम में माननीय सदस्यों ने सीमावर्ती क्षेत्र में मद्य निषेध अधिनियम के सख्ती पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. इसके अलावा सड़क निर्माण सहित अन्य विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित मानकों के अनुपालन पर विशेष जोर बैठक में दिया गया. मौके पर जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, डीडीसी रोजी कुमारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

————-

यातायात को सुचारू बनाने के उपायों की हुई समीक्षा

अररिया. स्थानीय सांसद सह अध्यक्ष संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति प्रदीप कुमाार सिंह की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में किया गया. बैठक में सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ो की निगरानी, सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचान व इसका अध्ययन व निदान, राष्ट्रीय, राज्यों सड़क सुरक्षा परिषद को सुझाव प्रदान करना, गति सीमा व यातायात को सुचारू बनाने के उपायों की समीक्षा की गयी. वहीं जिले के नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने, जिले में ग्राम पंचायत में यातायात पार्क-सह-प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने, सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य मामलों की समीक्षा इसे और अधिक प्रभावी बनाने संबंधी उपायों पर चर्चा की गयी. समीक्षा के क्रम में नरपतगंज फारबिसगंज विधायक ने एनएच 57, मानिकपुर (टावर चौक) के समीप हमेशा दुर्घटना घटित होने की बात कही. पलासी से बथनाह जाने वाली एनएच पर दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया. इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थल जहां पर हमेशा दुर्घटना घटित होती रहती है वहां भी आवश्यक कार्रवाई संबंधित विभाग द्वारा किया जाने का सुझाव उन्होंने दिया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट पहने हेतु पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों को भी जागरूक करने का निर्देश दिया. समय-समय पर हेलमेट नहीं पाने वालों को हेलमेट पहनने के लिये प्रेरित व जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का निर्देश सासंद प्रदीप कुमार सिंह ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version