12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपांकर जी महाराज व गिरिराज सिंह ने की मां खड्गेश्वरी महाकाली की पूजा-अर्चना

नानू बाबा ने दिये आर्शीवाद

फोटो-5-काली मंदिर में नानू बाबा से आशीर्वाद लेते केंद्रीय मंत्री व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया सोमवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत दीपांकर जी महाराज व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे. जहां दीपांकर जी महाराज व गिरिराज सिंह ने मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव से हिंदू के सुख समृद्धि की कामना की. वहां मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू बाबा ने महाराज जी व केंद्रीय मंत्री को मां काली की तस्वीर व हेमंत कुमार हीरा के द्वारा लिखित पुस्तक भेंट की. वहीं नानू बाबा ने दोनों को माला व चुनरी पहना कर आशीर्वाद दिए. जबकि हेमंत कुमार हीरा के द्वारा मंदिर में पहुंचे सभी को मंदिर का इतिहास बताया. इस दौरान मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव के जयकारे लगते रहे. वहीं मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में हवन का आयोजन किया गया. जिसमें गिरिराज सिंह व दीपांकर जी महाराज ने हवन किया. हवन कर हिंदू की सुख समृद्धि की कामना की. हवन पंडित ललित नारायण झा के द्वारा कराया गया. वहीं मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू ने बताया कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्वामी दीपंकर जी महाराज व गिरिराज सिंह जी मां काली का पूजा अर्चना किया. उनके साथ भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए. मां काली का पूजा अर्चना करने के बाद सामूहिक तौर पर हवन कर देश के सुख समृद्धि की कामना की. वहीं सोमवार को अहले सुबह से ही मंदिर में भारी संख्या में पुलिस बल व दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे. मंदिर में आए भक्तों को परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस बल काफी सक्रिय दिखे. साथ ही नानू बाबा, दीपांकर जी महाराज व गिरिराज सिंह व सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ में सेल्फी लेने की काफी होड़ लगी रही. ————— छठ को लेकर जोगबनी से मनिहारी तक ट्रेन का हो विस्तार फोटो-6- नागरिक संघर्ष समिति के बैठक में मौजूद सदस्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक सोमवार को समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में शहर के एक आवासीय परिसर में आयोजित की गई. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव दिया कि गंगा स्नान छठ पर्व को लेकर एक स्पेशल ट्रेन जोगबनी से मनिहारी तक चले, साथ ही फारबिसगंज में जाम की समस्या के निदान कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया. शहर में रेल परिचालन के कारण गुमटियों के अक्सर बंद होने से जाम की भयंकर स्थिति बन जाती है. जिसके सामान्य होने में काफी समय लग जाता है. इस समस्या से निदान पाने के लिए फारबिसगंज शहर के पटेल चौक स्थित रेलवे संपार फाटक केजे 63 के पास यू शेप में एक अंडरपास का निर्माण, पुराने केजे 64 के स्थान पर लाइट रैंप का यू शेप में निर्माण व वर्तमान केजे 64 को चौड़ा किया जाना जाम की समस्या से काफी हद तक कम कर सकता है. मौके पर सचिव रमेश सिंह, बछराज राखेचा, विनोद सरावागी, नौशाद आलम, संजय कुमार डब्लू, सैफ अली खान, राहिल खान,पूनम पंडिया,वाहिद अंसारी,रामप्रीत शर्मा, वार्ड पार्षद सैय्यद आबिद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें