फोटो-6-शव के पास विलाप करते परिजन. प्रतिनिधि, अररिया मृत्यु भोज के बाद घर में सत्संग का आयोजन रविवार को किया गया था. सत्संग को लेकर घर में काफी मात्रा में सब्जी बनी थी. इस दौरान एक डेढ़ वर्षीय बच्ची खेलते हुए आयी और सब्जी की कढ़ाई में गिर कर बुरी तरह झुलस गयी. झुलसने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां डॉ नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची पलासी थाना क्षेत्र के पिपरा खूंटी टोल छप्पणियां निवासी नीरज ऋषिदेव की पुत्री सिमरन कुमारी है. इस हृदय विदारक घटना के बाद घर में भक्तिमय माहौल मातम में तब्दील हो गया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग बच्ची के पिता व मां को समझाने में लगे हुए हैं लेकिन उन लोगों के आंसु रूक नहीं रहे हैं. घटना के बाद से गांव में भी मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है