Loading election data...

ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, सड़क जाम

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 7:53 PM

चार घायल, घायलों में ट्रक चालक पिता- पुत्र भी शामिल फोटो:34-घटनास्थल पर पड़ा शव व मौजूद भीड़. फोटो:35-नरपतगंज के गढ़िया एनएच पर लोगों को समझाते नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के गढ़िया के समीप शुक्रवार सुबह ट्रक से कुचलकर से 12 वर्षीय छात्रा की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं चालक पिता व पुत्र सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक 15 फीट गड्ढे में पलट गया, घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद ट्रक में फंसे चालक पिता व पुत्र को बाहर निकलते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. इसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने रोड को जाम कर दिया. इसके बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझ बुझाकर शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतक खैरा गढ़िया वार्ड संख्या 11 निवासी 12 वर्षीय नाजिया परवीन पिता मो जलाल व घायलों में गढ़िया निवासी 10 वर्षीय नाजनी परवीन पिता मो जलाल, 50 वर्षीय इशरत खातून पति मेहुद्दीन व ट्रक चालक पिता व पुत्र है. जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह प्याज लोड ट्रक जो दरभंगा से फारबिसगंज की ओर जा रहा था, इसी बीच नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के गढ़िया के समीप एनएच किनारे खड़ी 12 वर्षीय छात्रा सहित तीन लोगों को ट्रक से कुचते हुए ठोकर मारते हुए एनएच किनारे 15 फीट गड्ढे में पलट गया. इस घटना में 12 वर्षीय छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतका तीन भाई व तीन बहनों में एक थी, वह गांव के ही मध्य विद्यालय गढ़िया में कक्षा सातवीं में पढ़ाई करती थी, जो शुक्रवार सुबह अपने बहन सहित अन्य लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए एनएच किनारे निकली थी. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के अलावा मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, उप प्रमुख मो कमरूजामा उर्फ छोटू, सरपंच प्रतिनिधि मो गुफरान उर्फ लाल बाबू, समाजसेवी मो सादिक ने घटनास्थल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version