फोटो:-23- छात्राओं को जागरूक करते मुख्यालय डीएसपी. प्रतिनिधि, अररिया जिले में बढ़ते साइबर अपराध की घटना को देखते हुए बुधवार की दोपहर मुख्यालय डीएसपी द्वारा प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया के कक्षा नौ के छात्राओं को साइबर संबंधित जानकारी देते हुए जागरूक किया. यह अभियान स्कूल, कॉलेजों में मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस निरीक्षक द्वारा चलाया जा रहा है. मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. साइबर अपराधियों द्वारा आये दिन नये-नये तरीके व हथकंडे अपनाकर भोली भाली जनता व आमलोगों को ठग रही है. साइबर अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. जिला के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क गठित है. जो साइबर जालसाजों को पकड़ने का काम रही है. इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफार्म को सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है. साइबर अपराध से बचने के लिए छात्रों को स्वयं जागरूक होकर अपने परिजनों, अभिभावकों व पड़ोसियों को भी जागरूक करना होगा. इंटरनेट बैंकिग, ऑनलाइन फ्रॉड, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, वालेट व यूपीआइ संबंधित धोखाधड़ी से बचना चाहिये. उन्होंने फेसबुक हैकिंग, बार कोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी. फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स के माध्यम से हनी ट्रैप के संबंध में छात्रों को जागरूक किया गया. सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, यूपीआइ संबंधी फ्रॉड के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक ने छात्राओं को जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1930 व अन्य के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है