15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्षता के साथ दें योजना का लाभ

अपात्र लाभुकों को नहीं दें योजना का लाभ

आवास दिवस पर आवास सहायकों ने ली शपथ फोटो-14 -आवास सहायक को शपथ दिलाते बीडीओ. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ शशिभूषण सुमन ने प्रखंड के सभी आवास सहायक को शपथ दिलायी. पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को आवास का लाभ प्रदान करने के लिए समर्पित हैं. जो भी व्यक्ति इस योजना के लिए योग्य हैं उसे पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ उसका लाभ मिलेगा. किसी भी अपात्र व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा. इस योजना में भ्रष्टाचार या अन्य कोई अनियमितता की जड़ से समाप्ति के लिए हम सभी संभव कदम उठाएंगे. इस योजना के तहत सभी दस्तावेजों व पात्रता मानकों की पूर्ण जांच सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई भी अनाधिकृत लाभ न प्राप्त कर सकें. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ केवल व केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिलेगा. ———— आवास योजना की बीडीओ ने की समीक्षा फोटो-13-समीक्षा बैठक में निर्देश देते बीडीओ. सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के पीएम आवास योजना के ऐसे लाभुकों जिसने राशि निकासी के बावजूद आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया व लंबित आवास कार्य में गति देने को लेकर प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में बीडीओ परवेज़ आलम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. इस बैठक में प्रखंड समन्वयक रमन कुमार, कार्यपालक सहायक आदित्य कुमार झा,आवास पर्यवेक्षक तौहीद आलम, पंचायत सचिव, आवास सहायक, तकनीकी सहायक, लेखापाल, विकास मित्र सहित दूसरे कर्मी उपस्थित थे. इस समीक्षा बैठक में लंबित पीएम आवास योजना के तहत लाभुकों को आवास निर्माण पूरा करने को लेकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी पंचायत सचिवों को आवास योजना के तहत कार्य पूरा नहीं करने के कारण लाभुकों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस करने को लेकर पहल करने का निर्देश दिए. उन्होंने आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायक को तीन दिनों के अंदर शत-प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग कर लेने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही एक सप्ताह के अंदर अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने का निर्देश भी कर्मियों को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें