मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति सहित लाखों के सामान की चोरी

32 हजार रुपये नकद भी ले गये चोर

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 7:53 PM

ताराबाड़ी. ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तरौना भोजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 05 अंतर्गत तारौना गांव में शनिवार की रात चोरों ने गांव के दुर्गा मंदिर व मंदिर से सटे बंद घर में चोरी कर ली. इस दौरान अष्टधातु की मूर्ति, दानपेटी, सहित लाखों के सामान की चोरी कर ली. इस बाबत पीड़ित युगेश सिंह के भतीजे राकेश सिंह सहित मंदिर कमेटी के सदस्यों ने ताराबाड़ी पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. जानकारी अनुसार तरौना निवासी युगेश प्रसाद सिंह अपने परिवार के साथ इलाज कराने पटना गए हुए हैं. इसी बीच शनिवार रात अज्ञात चोरों ने युगेश प्रसाद सिंह के घर का ताला तोड़कर घर में रखे 32 हजार नगद, एलईडी टीवी, दो मोबाइल, देढ़ दर्जन कीमती बर्तन व जरूरी दस्तावेज की चोरी कर ली. इसके अलावे चोरों ने दुर्गा मंदिर में अष्टधातु की मूर्ति, घड़ी घंटास, डेढ़ दर्जन फूल की थाली, बैट्री, मोटर, माइक व रुपये से भरे दानपेटी की चोरी कर ली.

————

नरपतगंज से 60 सदस्यीय टीम महाकुंभ के लिए रवाना

नरपतगंज. नरपतगंज बाजार के लगभग 60 की संख्या में व्यवसायी व अन्य लोगों ने रविवार को एक साथ प्रयागराज महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए बस से रवाना हुए. इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों ने हर्ष प्रकट किया. मालूम हो कि यह टीम प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ मेले मैं भाग लेने के बाद अयोध्या, वृंदावन, मथुरा व बनारस पहुंचेंगे इस टीम में नरपतगंज के व्यवसायी रमन कुमार साह, बिंदु प्रसाद साह, गौतम कुमार, राधा प्रसाद साहब ,ब्रह्मदेव साह, विमला देवी, संजय दास के अलावा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version