ताला तोड़कर स्कूल से लाखों के सामान की चोरी
प्रधान शिक्षक ने थाना में दिया आवेदन
फोटो-10- क्षतिग्रस्त गोदरेज भरगामा. आदिरामपुर पंचायत के सत्यनारायण मेहता प्राथमिक विद्यालय सुकेला में बीती रात चोरी हो गयी. इस बाबत विद्यालय प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार ने भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में प्रधान शिक्षक ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति बीते गुरुवार को विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक घर चले गये. पुनः शुक्रवार को विद्यालय पहुंचा तो देखा कि विद्यालय के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. जब कमरे के अंदर देखा तो गोदरेज का लॉक भी टूटा हुआ था. जिस विद्यालय संबंधित आवश्यक कागजात को तितर बितर कर दिया. जिसमें से कुछ कागजात का भी पता नहीं चल रहा है. गोदरेज में रखा नया एमडीएम थाली 20 पीस व तांबे की घंटी एक पीस, चापाकल 02 पीस, एमडीएम का चावल 10 बोरा, ऑफिस के छत का पंखा एक पीस, लाउड स्पीकर पूरा सेट चोरी करके अज्ञात चोर ले गया व आंगनबाड़ी का भी सामान चोरी करके ले गया. ————————————- सड़क पर रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं फोटो:-11- बिजली पोल पर लगा खराब वेपर लाइट. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. नगर परिषद क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में लगे वेपर लाइट वर्षों से शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. नया एलइडी लाइट लगाने की योजना फाइलों में दब कर रह गया है. शहर के मुख्य चौक चौराहे पर लगे वेपर लाइट वर्षों से खराब होकर बंद पड़ा हुआ है. लाखों खर्च के बावजूद नगरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोगों का कहना है कि शुरुआत में कुछ दिन एलईडी लाइट के रोशनी से चकाचौंध रहता था. लेकिन खराब होने के बावजूद नगर परिषद प्रशासन ठीक कराने के प्रति गंभीर नहीं हुआ है. लोगों ने नगर परिषद प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है. नगर परिषद क्षेत्र में बिजली पोल पर कम वार्ड का बल्ब लगा दिया गया है. जिससे लोगों को समुचित रोशनी नहीं मिल पा रही है. शहर के दुर्गा स्थान चौक, मिड्ल चौक, महावीर चौक, गौशाला चौक, थाना चौक, मेला रोड चौक, हाइस्कूल रोड, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट रोड सहित अन्य जगहों पर लगें एलइडी लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. शहर के लोगों का कहना है कि नगर परिषद हाई वेपर लाइट की मरम्मत कराने को लेकर उदासीन है. कुछ वार्डों में वार्ड पार्षद द्वारा बिजली पोल पर बल्ब लगवा कर रोशनी की व्यवस्था जरूर की गयी हैं. शहर के मुख्य सड़क सदर रोड, राम मनोहर लोहिया पथ, ली अकादमी हाई स्कूल रोड सहित कई जगह पर समुचित व रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से पूरा इलाका अंधेरे में रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है