12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दुकानों से सवा लाख के सामान की चोरी

चोरी को लेकर दुकानदारों में आक्रोश

-6- प्रतिनिधि, जोकीहाट

जोकीहाट थाना क्षेत्र के जहानपुर चौक स्थित चार दुकानों का ताला व दरवाजा तोड़कर चोरों ने रविवार की रात करीब सवा लाख रुपये मूल्य के सामान व नकदी की चोरी कर ली. चोरों ने जिन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया उनमें पान दुकानदार पंकज ठाकुर, दो लकड़ी दुकानदारों में शैलभानू दास व बलराम दास, पान दुकानदार कुंदन मंडल शामिल हैं. पंकज ठाकुर ने बताया कि उनकी दुकान से करीब पांच हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी की गयी. शैलभानू दास के दुकान से करीब पच्चीस हजार व बलराम दास की दुकान से कारपेंटर का सारा मशीन चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. कुंदन मंडल के दुकान से एलसीडी सहित बीस हजार रुपये का सामान चुरा लिया. सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना पुलिस अधिकारियों में अनि सुरेंद्र मिश्रा, सअनि वीरेंद्र कुमार नट सहित पुलिस कर्मियों ने सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदारों से पूछताछ की. बता दें कि तीन दिन पहले ही अज्ञात चोरों ने जहानपुर गांव में तीन मंदिर सहित एक आरसीएम सेंटर का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दोनों ही चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना था कि सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा हरदार में चौकीदारों की ड्यूटी है. क्या चौकीदार चौक स्थित दुकानों की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नहीं हैं. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा का कहना है कि जल्द दोनों ही घटनाओं में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

———

शराब पीकर हंगामा करते तीन लोग गिरफ्तार

कुर्साकांटा. सोनामनी गोदाम पुलिस ने रविवार की देर रात सोनामनी गोदाम चौक पर शराब पीकर हंगामा करते तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को मेडिकल जांच को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज ले जाया गया. जहां मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार रानीगंज थाना क्षेत्र के कुपाड़ी वार्ड संख्या 03 धामा निवासी नागेश्वर यादव का पुत्र अजय कुमार, परमानंद पुर निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र साजन कुमार व कुआड़ी थाना क्षेत्र के सुंदरी निवासी कुंदन शर्मा पिता चौथी शर्मा के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें