हार्डवेयर दुकान से डेढ़ लाख के सामान की चोरी

चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 8:01 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के अररिया-रानीगंज मार्ग एनएच 327 इ ओमनगर वार्ड संख्या 08 सड़क किनारे स्थित एक हार्डवेयर दुकान में अज्ञात चोरों ने 1.5 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार को बुधवार की सुबह 10 बजे मालूम हुई. जब वह अपना दुकान को खोलने पहुंचे. जैसे ही दुकानदार दुकान खोलकर अपने दुकान के अंदर आये तो उन्होंने देखा कि दुकान के ऊपर का चदरा कटा हुआ है. दुकान के जितने भी कीमती हार्डवेयर सामान हैं वह इधर-उधर बिखरा पड़ा है. वहीं चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. सीसीटीवी कैमरा में एक युवक दुकान के समान को एक बोरे में कसकर छत के ऊपर कटे चदरा के ऊपर ले जाते दिख रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर चोरी की घटना की जांच में जुटी दिखी. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो इस तरह से चतरा काटकर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देना आम बात हो गयी है. जिससे स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है. घटना को लेकर जानकारी देते हुए शिवपुरी वार्ड संख्या 09 निवासी पीड़ित दुकान मालिक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि के करीब वह अपने दुकान को बंद कर अपने घर चले गये थे. बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब वह अपना दुकान खोलने पहुंचे व दुकान खोलकर जैसे ही अंदर गये तो देखा कि दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. दुकान के ऊपर का चदरा कटा हुआ है, जबकि दुकान के गल्ले में रखा 05 से 06 हजार रुपये नकद भी गायब है. दुकान से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये के हार्डवेयर का सामान भी गायब है. चोरों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे में लगे वाइ-फाइ का राउटर भी चुरा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version