फौजी के घर से दो लाख के सामान की चोरी
पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
20 दिन से घर था बंद, चोरों ने रेकी कर की चोरी -5-प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी वार्ड संख्या नौ एपीएस रोड स्थित एक फौजी के घर में चोरी कर ली. गृह मालिक घर को बंद करके 20 दिन पूर्व अपने गांव सौरगांव गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उक्त घर में चोरी कर ली. जब सोमवार 20 को गृह मालिक अररिया अपने आवास लौटे तो उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई. जिसमें 112 पुलिस को कॉल करके उन्होंने घटनास्थल पर बुलाया. इसके बाद देर शाम नगर थाना में आवेदन देने की बात कही. पीड़ित पूनम देवी पति दीनानाथ कुमार ने बताया कि उनके पति जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय रायफल में तैनात हैं. घर को बंद करके सपरिवार अपने गांव गई हुई थी. इसी बीच सोमवार को अररिया अपने घर लौटने पर चोरी की घटना मालूम हुई. अज्ञात चोरों ने घर के सभी दरवाजे पर लगा ताला व कब्जा को तोड़कर गोदरेज में रखे 17 हजार रुपये व करीब 02 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली है. साथ ही अन्य कीमती सामानों को जस का तस छोड़ दिया है. गृह मालिक ने नगर थाना में आवेदन दिया है. मालूम हो कि इन दिनों नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी, कृष्णापुरी व अन्य जगहों पर चोरी की घटना में खासा बढ़ोतरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है