20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरनाथ धाम को बिहार सरकार से मिली राजकीय मेले की मान्यता

सांसद व मंत्री का प्रयास सराहनीय

फोटो-13-बैठक में मौजूद विधायक, एसडीओ, एएसपी व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा 22 जुलाई (सोमवार) से आरंभ हो रहे पवित्र श्रावण मास को लेकर शनिवार को सुंदरनाथ धाम में सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह विधायक विजय कुमार मंडल व संचालन सदस्य एचके सिंह ने की. बैठक में एसडीओ अनिकेत कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष नवीन कुमार मौजूद थे. विधायक श्री मंडल ने बताया कि सुंदरनाथ धाम को बिहार सरकार से राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है. विधायक श्री मंडल ने बताया कि इस कार्य में सांसद प्रदीप कुमार सिंह व बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. विधायक ने कहा कि अब मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिहार सरकार से राशि कमेटी को मिलेगी. विधायक ने कहा कि यहां पूरे श्रावणी मास में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. प्रशासन को पूरे महीने विशेषकर पूर्णिमा की पूर्व संध्या व पूर्णिमा के दिन चौकस रहने की आवश्यकता है. एसडीओ अनिकेत कुमार ने सीओ से श्रावणी पूर्णिमा के दिन हत्ता चौक से सुंदरनाथ धाम तक, मेंहदीपुर चौक से रजौला, सुंदरनाथ धाम तक पुलिस बलों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के लिये स्थल चयन कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. एएसपी रामपुकार सिंह ने कहा कि पूरे सावन महीने में सुंदरनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जायेगी. एएसपी ने बताया कि पूर्णिमा के दिन महिला-पुरुष बलों के सिवाय एसएसबी के जवान भी रहेंगे. इस मौके पर कमेटी के प्रणव गुप्ता, विजय केशरी, रामप्रसाद शर्मा, रामदेव सरदार,महंत सिंहेश्वर गिरि, रामानंद मंडल, मनोज भगत, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, छोटू साह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. —————- छह मामलों का हुआ निबटारा भरगामा. शनिवार को भरगामा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में अंचल क्षेत्र से कई फरियादी अपने मामलों से जुड़े कागजी साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए. भूमि विवाद से जुड़े यहां कुल सात मामले आए. जिसमें 06 मामलों का निष्पादन किया गया. जिन लोगों के मामले सुनवाई के लिए रखे गए. दोनों पक्षों की सहमति से न्याय संगत तरीके से मामले का निबटारा होने से दोनों ही पक्ष संतुष्ट व खुश दिखें. अंचलाधिकारी ने बताया की कई मामलों में दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण मामले का निबटारा नहीं हो पाता है. मौके पर अंचल अधिकारी निरंजन कुमार मिश्रा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार अंचल सहायक शशि कुमार व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें