19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाई गयी गोवर्धन पूजा

पूजा को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय

फोटो-12-गाय की पूजा-अर्चना करते प्रतिनिधि,भरगामा. प्रखंड भर में शनिवार को धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनायी गयी. लोगों ने घर में गायों को फूल, माला आदि से सजाकर उनकी पूजा की. परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. पौराणिक मान्यता के मुताबिक देवराज इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए श्रीकृष्ण ने इंद्र की पूजा करने की बजाय गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया. जब इंद्र को इस बात का पता चला तो उन्होंने पूरे गोकुल गांव को नष्ट करने व कृष्ण को अपनी शक्तियों का परिचय देने के लिए भारी बारिश करा दी. तब भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठा लिया और ग्रामीणों की रक्षा की. श्रद्धालुओं ने की गोवर्धन पूजा कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को गोवर्धन पूजा हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. जारी परंपरा का निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं ने गोधन की पूजा अर्चना की. जिसमें गो धन का नहला धुला कर उसे नए डोरी से सजाया गया. इसके साथ ही गौ माता की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की. वहीं गोवर्धन पूजा को अलग अलग जगहों पर अलग अलग परंपरा के अनुसार मनाया जाता रहा है. गोवर्धन पूजा संपन्न पलासी. प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को गोवर्धन पूजा की गयी. इस क्रम में किसानों ने गोवर्धन भगवान की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना की. साथ ही अपने अपने गाय, भैंस, बकरी को नयी नयी रस्सी व घंटी पहनाई. वहीं गया व भैंस को चुमाया गया. —————– दरवाजे से बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के कुजरी गांव वार्ड संख्या एक से एक बाइक चोरी कर ली. घटना को लेकर बाइक मालिक गुलवदन पति रूस्तम ने पलासी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि 30 अक्टूबर को मेरे पिता जी बाइक को दरवाजे पर लगाकर आंगन आये थे. कुछ देर बाद दरवाजे पर गये तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन की गयी लेकिन बाइक नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें